Delhi MBBS Student Suicide News: देश के प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज से एक दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से सोमवार को एक निराश करने वाली खबर सामने आई है. खबर यह है कि एमबीबीएस अंतिम वर्ष की छात्रा अपने हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटकी मिली. इस मामले का खुलासा उस समय हुआ जब सहपाठी छात्रों द्वारा बार बार आवाज देने के बाद भी उसके कमरे से कोई रिस्पांस नहीं मिला. इसके बाद छात्रों ने पुलिस को जानकारी दी, सच को सामने देख हॉस्टल में रहने वाले अन्य छात्र शॉक्ड हो गए.
मेडिकल कॉलेज छात्रों की सूचना पर मौके पर पहुंची आईपी एस्टेट थाना पुलिस रिस्पांस नहीं मिलने पर दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई. अंदर प्रवेश करते हुए उन्होंने देखा कि एमबीबीएस छात्रा पूजा ओखाड़ पंखे से लटकी हुई है. पुलिसकर्मियों ने उसे तुरंत नीचे उतारकर अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने पूजा को तत्काल मृत घोषित कर दिया. इस घटना की सूचना पुलिस ने तत्काल पूजा के परिजनों को दी.
MBBS की छात्रों ने खुदकुशी क्यों की?
दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस घटना की जानकारी दोपहर करीब 1 बजकर 30 मिनट पर मिली. जानकारी मिलने के तत्काल बाद पुलिस मौके पर पहुंची और और शव को अपने कब्जे में ले लिया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।’’ परिजनों से पूछताछ में अभी तक जांच में जुटी पुलिस टीम को पता नहीं लग पाया कि उसने खुदकुशी क्यों की. थाना पुलिस कथित सुसाइड की सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.
द्वारका की रहने वाली है पूजा ओखाड़
दिल्ली पुलिस के अनुसार 23 वर्षीय छात्रा कॉलेज में एमबीबीएस पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष की छात्रा थी. डीसीपी सेंट्रल दिल्ली एम हर्ष वर्धन के मुताबिक 23 वर्षीय पूजा ओखाड़ मूलरूप से दिल्ली के द्वारका सेक्टर 9 की रहने वाली थी. वह अपने पिता छुट्टन लाल मीना व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रहती थी. वह रविवार को अपने घर गई थी और उसी दिन हॉस्टल लौट आई थी।
सुसाइड की वजह पता लगाने में जुटी पुलिस
आईपी एस्टेट थाना पुलिस ने मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज हॉस्टल से मृत छात्रा के शव सबसे पहले अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद शव को छात्रा के परिजनों को को सौंप दिया. थाना पुलिस खुदकुशी के कारण का पता लगा रही है.