Delhi News: दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में मेडिकल के एक छात्र ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अमित कुमार (30) का शव मंगलवार शाम को उसके छात्रावास के कमरे में पंखे से लटका मिला. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुमार एमडी (डॉक्टर ऑफ मेडिसिन) का प्रथम वर्ष का छात्र था.


पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. वहीं जांच के दौरान पता चला है कि छात्र मानसिक परेशानियों से जूझ रहा था, जिसका वो इलाज भी करा रहा था. वहीं जैसे ही छात्र के सुसाइड की खबर अन्य छात्रों को लगी, पूरे हॉस्टल में सन्नाटा छा गया. 


हरियाणा का रहने वाला था छात्र 
मृतक अमित के चाचा रोजाना शाम को उससे मिलने के लिए हॉस्टल में आते थे. मंगलवार शाम को जब वे अमित से मिलने के लिए पहुंचे तो काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी उसने दरवाजा नहीं खोला तो अन्य छात्रों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया. कमरे के अंदर देखा तो अमित का शव लंदे से लटका हुआ पाया.


इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया. अमित के कमरे से कुछ साक्ष्य हासिल किए गए और वीडियोग्राफी करा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. जांच के दौरान पता चला कि अमित मूल रूप से हरियाणा के बहादुरगढ़ का रहने वाला था. वो मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से एमडी की पढ़ाई कर रहा था. इस दौरान वो मानसिक विकार से पीड़ित भी था, जिसका इलाज चल रहा था. 


डिप्रेशन में एक शख्स ने किया सुसाइड
कुछ दिन पहले ऐसा ही एक मामला दिल्ली एनसीआर के नोएडा से सामने आया था, जहां डिप्रेशन के चलते एक शख्स ने आत्महत्या कर ली थी. पंकज नोएडा की एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करता था. घेरलू विवाद के चलते पंकज अकेला ही रहता था. 


यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने 900 KM पीछा कर इंटरनेशनल मोबाइल तस्कर को दबोचा, इतने फोन बरामद