Delhi Latest News: जमीयत उलेमा-ए-हिंद (एमएम) के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद मदनी ( Maulana Mahmood Asad Madani) ने अलीगढ़ और रायपुर में भीड़ द्वारा कथित रूप से लोगों की हत्या किए जाने की निंदा की है. इस मसले पर उन्होंने कहा, "सरकार अगर किसी वर्ग के साथ हो रहे अत्याचारों को रोकने की कोशिश नहीं करती है तो उसका ‘‘दामन उन उत्पीड़ित लोगों के खून से पाक-साफ नहीं कहा जा सकता.’’
जमीयत उलेमा-ए-हिंद की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक राज्यसभा के पूर्व सदस्य मदनी ने कहा कि देश के सभी वर्गों के जान-माल की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की होती है. मौलाना महमूद असद मदनी ने यह टिप्पणी हाल में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ और छत्तीसगढ़ के रायपुर में भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या किए जाने की हालिया घटनाओं के संदर्भ में कही है.
'सभ्य समाज में नहीं होनी चाहिए इसके लिए जगह'
उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी सभ्य समाज में भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या करने (मॉब लिंचिंग) जैसे बर्बर कृत्य के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए. इन घटनाओं पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मदनी ने कहा, “हम न्याय सुनिश्चित करने के लिए दोषियों के खिलाफ कठोर और तत्काल कार्रवाई की मांग करते हैं.”
'जांच में तेजी लाए सरकार'
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मदनी ने अलीगढ़ की घटना की पृष्ठभूमि में उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है कि वह जांच में तेजी लाए और यह सुनिश्चित करे कि घटना में शामिल सभी लोगों को बिना किसी विलंब न्याय के कठघरे में लाया जाए. पीड़ितों को उचित मुआवाजा दिया जाए.
बता दें कि अलीगढ़ के मामू-भांजा इलाके में चोरी के शक में मंगलवार रात भीड़ द्वारा फरीद नामक व्यक्ति की बुरी तरह से पिटाई की गई थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी. लोकल पुलिस ने इस बाबत छह लोगों को गिरफ्तार किया है.
Delhi Rains: दिल्ली और गुरुग्राम में झमाझम बारिश, हीटवेव से मिली राहत