Ramlila Maidan: दिल्ली पुलिस ने रामलीला मैदान की बढ़ाई सुरक्षा, मौलाना तौकीर रजा ने दी थी ये चेतावनी
Ramlila Maidan News: दिल्ली पुलिस ने रामलीला मैदान की सुरक्षा बढ़ा दी है. साथ ही बयान जारी कर साफ कर दिया कि रामलीला मैदान में न तो प्रदर्शन की इजाजत है और ना ही हनुमान चालीसा के पाठ करने की.
Delhi Ramlila Maidan News: दिल्ली के रामलीला मैदान में मौलाना तौकीर रजा के प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है. प्रदर्शन के मद्देनजर भारी संख्या में दिल्ली पुलिस के साथ RAF के जवानों को तैनात किया गया है. ताकि कानून व्यवस्था बिगड़ने न पाए.
दरअसल, मौलाना तौकीर रजा ने ऐलान किया कि इस्लाम विरोधी टिप्पणी के खिलाफ वो 24 नवंबर को रामलीला मैदान में धरना प्रदर्शन करेंगे, जिसके विरोध में महामंडलेश्वर यति नरसिंहा नंद गिरी ने कहा था कि हम इस प्रदर्शन के विरोध में अनवरत हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे.
किसी को इस बात की इजाजत नहीं
हालांकि, दिल्ली पुलिस ने साफ कर दिया है कि किसी को भी रामलीला मैदान में न तो प्रदर्शन की इजाजत है और ना ही हनुमान चालीसा के पाठ करनें की. पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा बढ़ाई है.
तौकीर रजा के आवास पर पुलिस बल तैनात
दिल्ली के रामलीला मैदान ही नहीं, आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के आवास पर भारी पुलिस बल तैनात है. रजा के आवास पर काफी संख्या में उनके समर्थक भी मौजूद हैं. आपको बता दें मौलाना तौकीर रजा ने मुसलमानों को रामलीला मैदान में इकट्ठा होने की एक देश व्यापी कॉल दी थी.
ये कहा गया था कि पैगंबर मोहम्मद और इस्लाम पर हो रही टिप्पणियों को ध्यान में रखते हुए ये कॉल दी गई है. यहां पर सरकार से धर्मों पर अभद्र टिप्पणी ना हो, को लेकर कानून बनाने की मांग करने का एजेंडा रखा गया है.
पहले पुलिस ने दी थी परमिशन
ये कार्यक्रम 24 नवंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में होना था. हालांकि, तौकीर राजा के समर्थकों का कहना है कि पहले पुलिस ने परमिशन दी थी लेकिन फिर उसे रद्द कर दिया गया. पुलिस की ओर से लॉ एंड ऑर्डर का हवाला दिया गया है.