(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Weather Update: दिल्ली में नहीं मिलने वाली गर्मी से राहत, अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के पार
Delhi Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह धूप खिली रही और न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से एक डिग्री सेल्सियस कम था.
Delhi Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी (National Capital) में शनिवार सुबह धूप खिली रही और न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से एक डिग्री सेल्सियस कम था. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी.
आसमान रहेगा साफ
आईएमडी ने कहा कि सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 51 फीसदी दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने शनिवार को आसमान दिनभर साफ रहने और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है.
Delhi News: राजधानी में महिलाओं के हाथों में आई DTC और क्लस्टर बसों की कमान, शुरू हुआ प्रशिक्षण
चलेगी बेहद गर्म हवा
शुक्रवार को अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था, जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक था. इसके अलावा न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा था. मौसम विभाग ने तीन अप्रैल से छह अप्रैल के बीच कुछ स्थानों पर "बेहद" गर्म हवाएं चलने की आशंका जताई है. आईएमडी के अनुसार, "बेहद" गर्म हवाएं तब चलती हैं, जब तापमान सामान्य से 6.4 डिग्री ज्यादा हो जाता है.
दिल्ली में प्रदूषण स्तर खराब स्तर पर
आपको बता दें कि प्रदूषित हवा के स्तर पर अप्रैल की शुरुआत भी कुछ ठीक नहीं रही है. सीपीसीबी के अनुसार राजधानी का एक्यूआई शुक्रवार को 218 रहा. यह 2021 में 182, 2020 में 73, 2019 में 151, 2018 में 195 रहा था. जबकि 2017 में यह 240 दर्ज किया गया था. ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में अप्रैल में हवा की स्थिति खराब ही रहेगी. मौसम विभाग ने अगले तीन चार दिन अलग अलग हिस्सों में तेज गर्म हवाओं का अलर्ट जारी किया है. इन हवाओं के कारण दिल्ली की हवा में भी बदलाव देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें-
Delhi News: राजधानी में हैरान करने वाला मामला, पार्क में झगड़े के बाद 10 साल की बच्ची ने लगाई फांसी