CBI summons Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीबीआई के सामने पेश होने से पहले ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया है. सीएम ने आगे कहा कि, 'कल से इनके सारे नेता चिल्ला-चिल्लाकर कह रहे हैं कि केजरवाल को गिरफ्तार करेंगे. शायद बीजेपी ने सीबीआई को आदेश भी दे दिया है कि केजरीवाल को गिरफ्तार करना है. आदेश आया है तो उसका पालन भी होगा.'
दरअसल, सीबीआई के सामने पेश होने से पहले 5 मिनट 27 सेकेंड के इस वीडियो में सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र पर तंज कसते हुए कहा कि ये लोग बहुत ताकतवर हैं. किसी को भी जेल में डाल सकते हैं. किसी ने जुर्म किया हो या ना किया हो, कोई फर्क नहीं पड़ता. ये लोग बहुत पावरफुल लोग हैं.
इंडिया दुनिया का नंबर वन देश बन के रहेगा
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा है कि आप जो मर्जी कर लीजिए. अब आप रोक नहीं पाएंगे. अब भारत दुनिया का नंबर वन देश बन के रहेगा. इसके अलावा उन्होंने कहा है कि कुछ देर में घर से निकलूंगा. पूरी सच्चाई और ताकत से सीबीआई के सवालों का जवाब दूंगा.जब कुछ गलत किया ही नहीं तो छुपाना क्या. बीजेपी वालों को बहुत अहंकार हो गया है. सत्ता का अहंकार, पावर का नशा. ये लोग किसी भी धमकी दे देते हैं. जजों, मीडिया वालों को या फिन अन्य किसी को भी.
चिंता की बात नहीं, भगवान मेरे साथ हैं
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं अपनी भारत मां से बेइंतहा मोहब्बत करता हूं अपने देश के लिए जान दे सकता हूं. यह लोग धमकी दे रहे हैं कि केजरीवाल को जेल में भेजो लेकिन इससे क्या होगा? मैं, शुगर का मरीज हूं. 1 दिन में 50 मिनट से ज्यादा इंसुलिन लेता हूं. इतनी शुगर होने के बावजूद भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बार 10 दिन का और 1 बार 15 दिन का अनशन किया किया था. उस समय सभी डॉक्टरों ने कहा था कि इतनी शुगर वाले मरीज अगर भूखा रहेगा तो किसी हालत में जिंदा नहीं बचेगा, लेकिन मैं 15 दिन भूखा रहने के बावजूद जिंदा रहा. यह किसी चमत्कार से कम नहीं. भगवान मेरे साथ हैं.
केजरीवाल देश के लिए जीता है, देश के लिए मरेगा
आप कह रहे हो केजरीवाल भ्रष्टाचारी है. मैं पहले इनकम टैक्स में नौकरी करता था, जितने चाहते इतने पैसे कमा लेता. मैं अपनी उस नौकरी को लात मारकर कई सालों तक दिल्ली की झुग्गियों बस्तियों में काम करता रहा. तब तो हम राजनीति में भी नहीं आए थे और मुख्यमंत्री बनना तो दूर की बात थी. प्रधानमंत्री जी अगर केजरीवाल भ्रष्ट हैं तो दुनिया का कोई आदमी ईमानदार नहीं है. केजरीवाल देश के लिए जीता है और देश के लिए मरेगा. आप मुझे सौ बार सीबीआई और ईडी के जरिए बुलाओगे तो मैं सौ बार जाऊंगा.
यह भी पढ़ें: Delhi Liquor Policy Case: आज CBI के सामने पेश होंगे सीएम अरविंद केजरीवाल, AAP करेगी प्रोटेस्ट