Shelly Oberoi News: जुबानी जंग और आरोप-प्रत्यारोप के बाद आखिरकार एमसीडी (MCD) मेयर पद पर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की डॉ. शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi) निर्वाचित हो गईं, लेकिन उनके सामने चुनौतियों का अंबार है. सबसे बड़ी मुश्किलों में दिल्ली के लैंडफिल साइट स्थित कूड़ों का पहाड़ है, जो एमसीडी चुनाव के समय एक बड़ा मुद्दा बना था. तीन बार से एमसीडी की सत्ता पर काबिज बीजेपी (BJP) को आम आदमी पार्टी ने एमसीडी 2022 चुनाव में कूड़े के पहाड़ के मुद्दे पर जमकर घेरा था. इसको लेकर आम आदमी पार्टी ने कहा था कि यह गंदगी से भरा पहाड़ दिल्ली के लोगों के जीवन पर बड़ा खतरा है.
एबीपी लाइव ने जब दिल्ली के लैंडफिल साइट स्थित कूड़ों के पहाड़ के आस-पास की जमीनी हकीकत जानने के लिए वहां का दौरा किया तो सच में स्थिति बेहद गंभीर दिखी. क्षेत्र में रहने वाले रमेश कुमार ने बातचीत के दौरान बताया, "चुनावी दौर में भले यह मुद्दा बना था, लेकिन अब यह पार्टी के साथ-साथ प्रशासन की भी जिम्मेदारी होगी कि हम लोगों को इससे मुक्ति दिलाई जाए. कूड़ों से आने वाली बदबू यहां रहना मुश्किल कर देती है, जिसकी वजह से गंभीर बीमारियों से भी अब लोग पीड़ित हो रहे हैं.
'कैंसर तक की बीमारी का लोग हो रहे शिकार'
स्थानीय निवासी मोहम्मद आरिफ ने बताया, "यहां के लोगों के लिए इस हवा में रहना बहुत मुश्किल हो चुका है. आप से निर्वाचित मेयर से बड़ी उम्मीदें हैं कि जितना जल्द हो सके, इन कूड़ों के अंबार से निजात दिलाने के लिए एक अच्छा प्लान और प्रोजेक्ट तैयार किया जाए, जिससे आम लोगों की जिंदगी बच सके. इस गंदगी की वजह से सांस और फेफड़े के साथ-साथ कैंसर के मरीज भी लगातार बढ़ रहे हैं. आस-पास के चिकित्सा केंद्रों में अक्सर ऐसे पीड़ित मरीज दिख जाते हैं."
आप ने इन मुद्दों पर ही बीजेपी को घेरा था
एमसीडी चुनाव के समय आम आदमी पार्टी ने इसी कूड़े के मुद्दे पर बीजेपी को जमकर घेरा था. साथ ही आरोप लगाया था कि 3 बार एमसीडी की सत्ता में रहने के बावजूद बीजेपी बुनियादी काम करने के बजाय दिल्ली में कूड़े का अंबार लगा रही है. एमसीडी चुनावी दौर में इस मुद्दे को लेकर दिल्ली बीजेपी के नेता पूरी तरह बैकफुट पर नजर आए थे.
ये भी पढ़ें- MCD Standing Committee: स्टैंडिंग कमेटी मेंबर्स के चुनाव को लेकर सियासी हंगामा जारी, अब एमसीडी सचिव ने कर दी ये मांग