एक्शन में मेयर शैली ओबेरॉय, MCD उपायुक्तों से कहा- 'दिल्ली के GVP से उठाएं कचरे, नहीं तो...'
Delhi News: मेयर शैली ओबेरॉय ने संवेदनशील प्वाइंटों से दिन में दो बार कचरे उठाने के आदेश एमसीडी के उपायुक्तों को दिए हैं. साथ ही इन स्थानों पर सौंदर्यीकरण करने पर भी जोर दिया.
![एक्शन में मेयर शैली ओबेरॉय, MCD उपायुक्तों से कहा- 'दिल्ली के GVP से उठाएं कचरे, नहीं तो...' Mayor Shelly Oberoi in action told MCD Deputy Commissioners make delhi clean otherwise एक्शन में मेयर शैली ओबेरॉय, MCD उपायुक्तों से कहा- 'दिल्ली के GVP से उठाएं कचरे, नहीं तो...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/13/3e890f3683795abe0d4bf076d3ce033e1731481742738645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi MCD News: दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने दिल्ली में कचरे की समस्या से पार पाने के लिए मंगलवार को एमसीडी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में साफ सफाई के लिहाज से कचरा संवेदनशील बिंदुओं (Garbage Vulnerable Points) के ज्वलंत मुद्दे से निपटने के लिए अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की. बैठक में अपर आयुक्त और सभी 12 क्षेत्रों के उपायुक्तों मौजूद रहे, जिसमें जीवीपी को स्थाई रूप से खत्म करने के लिए मेयर ने निर्देश दिए.
दिल्ली में कचरे के लिहाज से संवेदनशील प्वाइंट्स (जीवीपी) को दो बार दैनिक निगरानी की आवश्यकता पर जोर दिया गया. ताकि कचरे का पूरी तरह से तत्काल निस्तारण संभव हो सके. इसके साथ ही एमसीडी के सभी जोन के उपायुक्तों को निर्देश दिए कि हटाए गए जीवीपी का सौंदर्यीकरण करने, डस्टबिन लगाने तथा क्षेत्र को शीट से बंद किया जाए.
कचरा फेंकने पर होगा चालान
मेयर शैली ओबेरॉय ने जीवीपी पर साइनेज लगाने के भी निर्देश दिए हैं. साथ ही ये भी कहा है कि जीवीपी पर कचरा फेंकने वालों के खिलाफ चालान किया जाए. मेयर के आदेश के मुताबिक जीवीपी को सुबह और शाम साफ किया जाना चाहिए. इसके अलावा, ऑटो टिपर की संख्या भी बढ़ाई जाएगी.
चुनाव से पहले MCD ने काम किए तेज
दिल्ली में आने वाले कुछ महीनो में विधानसभा चुनाव है, जिसको लेकर आम आदमी पार्टी की सत्ता वाली दिल्ली नगर निगम की तरफ से पिछले कुछ दिनों से लगातार आदेश और निर्देश जारी किए जा रहे हैं. इससे यह समझ जा सकता है कि चुनाव में नगर निगम के कामों को भी पेश करने की कोशिश की जाएगी. मेयर शैली ओबेरॉय ने दो महीने के भीतर दिल्ली को साफ करने की व्यापक पहल के तहत प्रत्येक जोन में विशेष सफाई अभियान चलाने को निर्देश दिया है.
दिल्ली सरकार ने की बस रूट 605बी और 2 एक्सटेंडेड सेवाओं की शुरुआत, जानें किसे होगा सबसे ज्यादा फायदा?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)