MCD Projects: दिल्ली (Delhi) की मेयर शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi) ने सार्वजनिक स्वास्थ्य, स्वच्छता और पर्यावरण प्रबंधन सहित एमसीडी विभागों की चल रही अलग-अलग परियोजनाओं का विवरण मांगा है. इसके अलावा मेयर की ओर से आगामी परियोजनाओं का भी ब्यौरा मांगा गया है. एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि मेयर शैली ओबेरॉय ने एमसीडी कमिश्नर को लिखा है, जिसमें एमसीडी के चल रहे कामों, परियोजनाओं की स्थिति, नियोजित परियोजना के बारे में अलग-अलग विभागों से सभी विवरणों को मांगा गया है.


मेयर ने सार्वजनिक स्वास्थ्य, बागवानी, इंजीनियरिंग, स्वच्छता और पर्यावरण प्रबंधन सेवाओं के साथ-साथ शिक्षा विभागों से जानकारी मांगी है. सूत्रों ने कहा कि विभागों की ओर से अगले कुछ दिनों में जानकारी देने की उम्मीद है. इसके साथ ही एमसीडी बजट 2023-24 का शेष हिस्सा मेयर की ओर से पारित होने की उम्मीद है. इससे पहले एमसीडी के विशेष अधिकारी ने 15 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 'करों का अनुसूची' पारित किया था. एक अधिकारी ने बताया कि उम्मीद है कि 31 मार्च तक मेयर की ओर से एमसीडी बजट के शेष हिस्से को पारित किया जाएगा.


मेयर बनने के बाद शैली ओबेरॉय ने कही थी ये बात


गौरतलब है कि 22 फरवरी को हुए एमसीडी मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय ने जीत हासिल की थी. इसके बाद उन्होंने कहा था कि हमें लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए एक साथ काम करना होगा. उन्होंने कहा था, "हम अपनी पार्टी की ओर से दी गई 10 गारंटी को पूरा करने के लिए एक साथ काम करेंगे. स्कूलों, अस्पतालों और पार्कों में सुधार करना प्राथमिकता होगी. हम दिल्ली और सभी 250 पार्षदों के सौंदर्यीकरण के लिए काम करेंगे."


शैली ओबेरॉय ने कहा था कि तीन लैंडफिल साइटों- गजीपुर, ओखला और भालासवा एक महत्वपूर्ण चुनावी मुद्दा था और आप ने एमसीडी में जीत मिलने पर इसे साफ करने का वादा किया था.


ये भी पढ़ें- Delhi: मनीष सिसोदिया पर संग्राम के बीच CM केजरीवाल ने की बैठक, मंत्री और अधिकारी हुए शामिल, लिए गए ये फैसले