Fees Of Courses: ज़्यादातर छात्र बैचलर्स की डिग्री हासिल करने के बाद मास्टर्स के लिए एमबीए (MBA) करते हैं. एमबीए एक प्रोफेशनल कोर्स है जिसमें मैनेजमेंट की विस्तार से पढ़ाई होती है. देश के विभिन्न इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट (IIM), सरकारी विश्वविद्यालयों, प्राइवेट विश्वविद्यालयों में एमबीए की पढ़ाई होती है. एमबीए के लिए आइआइएम हर साल कैट (CAT Exam) की परीक्षा आयोजित करता है. कैट की परीक्षा देश के कठिन परीक्षाओं में गिनी जाती है. लेकिन आज हम बात करेंगे कि रजधानी दिल्ली में कहां-कहां एमबीए का कोर्स होता है और उसकी फीस कितनी होती है?


दिल्ली में दिल्ली यूनिवर्सिटी, जामिया मिल्लिया इस्लामिया, जामिया हमदर्द और आईपी यूनिवर्सिटी यह चार बड़ी यूनिवर्सिटी हैं जिसमें एमबीए की पढ़ाई होती है. इन विश्वविद्यालयों में छात्रों से अलग-अलग फीस ली जाती है, आइये जानते हैं इन विश्वविद्यालयों में कितनी फीस होती है? 


इसे भी पढ़ें:


Delhi News: राजधानी दिल्ली में शुरू हुई टेट्रा पैक में शराब की बिक्री, जानें पूरी बात


दिल्ली यूनिवर्सिटी, FMS (फैकल्टी ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज)


राजधानी दिल्ली में फैकल्टी ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज यानी एफएमएस एमबीए की पढ़ाई के लिए सबसे अग्रणी बिजनेस स्कूल माना जाता है. बल्कि यह देश में टॉप बिजनेस कॉलेजों में शामिल किया जाता है. इसकी स्थापना 1954 में दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंतर्गत की गई थी. एफएमएस में तीन तरह के एमबीए कोर्स की पढ़ाई होती है. पहला कोर्स मास्टर्स ऑफ़ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (फुल टाइम) होता है, दूसरा कोर्स मास्टर्स ऑफ़ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन- एग्जीक्यूटिव (इवनिंग प्रोग्राम) होता है. जबकि तीसरा कोर्स मास्टर्स ऑफ़ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन- एग्जीक्यूटिव हेल्थ केयर एडमिनिस्ट्रेशन, (इवनिंग प्रोग्राम) होता है. इन दोनों कोर्स की फीस अलग-अलग है.        


FMS का फीस स्ट्रक्चर 


1-  मास्टर्स ऑफ़ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (फुल टाइम)


एफएमएस में मास्टर्स ऑफ़ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (फुल टाइम) की फीस सबसे काम 10,480 रुपये पूरे साल की होती है. यहां पीएचडी के लिए भी इतनी ही फीस ली जाती है.


2 - मास्टर्स ऑफ़ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन- एग्जीक्यूटिव (इवनिंग प्रोग्राम)


फैकल्टी ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज में मास्टर्स ऑफ़ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन- एग्जीक्यूटिव (इवनिंग प्रोग्राम) के लिए सालाना 50,000 रुपये ली जाती है, जिसे 25,000 रुपये हर 6 महीने में देना होता है.


3 -मास्टर्स ऑफ़ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन- एग्जीक्यूटिव हेल्थ केयर एडमिनिस्ट्रेशन, (इवनिंग प्रोग्राम


एफएमएस में तीसरे एमबीए कोर्स मास्टर्स ऑफ़ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन- एग्जीक्यूटिव हेल्थ केयर एडमिनिस्ट्रेशन, (इवनिंग प्रोग्राम) के लिए भी सालाना 50,000  रुपये ली जाती है, जिसे 25,000  रुपये हर 6 महीने में देना होता है.


जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय (सेंटर फॉर मैनेजमेंट स्टडीज़)


जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में एमबीए की पढ़ाई के लिए सेंटर फॉर मैनेजमेंट स्टडीज़ नाम से सेंटर बनाया गया है. जामिया विश्वविद्यालय में एमबीए के लिए चार क्षेत्रों में पढ़ाई होती है. पहला फुल टाइम एमबीए है, जिसमें 60 सीटें होती हैं. इसके लिए दो साल में 23,500  रुपये छात्रों से लिए जाते हैं. दूसरा एग्जीक्यूटिव एमबीए (सेल्फ फाइनेंस) है, जिसमें 70 सीट होती हैं. इस कोर्स के लिए दो साल में 58, 480  रुपये छात्रों से फीस ली जाती है. 


तीसरा एमबीए इंटरनेशनल बिजनेस (सेल्फ फाइनेंस) है, जिसमें 60 सीट होती हैं. इस कोर्स के लिए 33,620 रुपये छात्रों से दो साल में लिए जाते हैं. जबकि चौथा कोर्स एमबीए (Entrepreneurship & Family Business) (सेल्फ फाइनेंस) है, जिसमें 40 सीट होती हैं. इस कोर्स के लिए दो साल में छात्रों से   65,100 रुपये फीस के रूप में लिए जाते हैं. इन सभी चारों कोर्स में दो साल 4 सेमेस्टर होते हैं.


Jamia hamdard MBA 


जामिया हमदर्द एक डीम्ड विश्वविद्यालय हैं. यह यूनिवर्सिटी हर साल 120 छात्रों का एमबीए में दाखिला लेती है. जामिया हमदर्द में एमबीए की फीस एफएमएस और जामिया मिल्लिया विश्वविद्यालय के मुकाबले काफी ज्यादा है. यहां एमबीए के लिए एक साल में  22,0000 लाख रुपये और दूसरे साल के लिए भी 22,0000 लाख रुपये फीस ली जाती है. एक तरह से दो साल ले कोर्स के लिए छात्रों को 440,000 लाख फीस है.


इसे भी पढ़ें:


दिल्ली का बजट सत्र 23 मार्च से होगा शुरू, इस बार लोगों के सुझाव पर तैयार किया जा रहा बजट