Delhi Flood: सिविल लाइंस और शाहदरा के 17 MCD स्कूल आज रहेंगे बंद, कश्मीरी गेट इलाके में भरा पानी
Yamuna River Water Level: यमुना का जल स्तर बीती रात 11 बजे बढ़कर 208.08 मीटर हो गया था. 13 जुलाई को सुबह आठ बजे तक जल स्तर 208.30 मीटर तक पहुंचने की आशंका है.

Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बाढ़ (Delhi Flood) जैसी स्थिति के कारण दिल्ली नगर निगम (MCD) के सिविल लाइंस क्षेत्र के निचले इलाकों में स्थित 10 और शहादरा क्षेत्र में सात स्कूल (MCD School) बृहस्पतिवार को बंद रहेंगे. वहीं यमुना नदी का जलस्तर (Yamuna River Water Level) रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ने के बाद कश्मीरी गेट के पास निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं और पूरा इलाका जलमग्न हो गया. दरअसल, दिल्ली में यमुना का जलस्तर बुधवार को 207.83 मीटर के स्तर तक पहुंच गया और इस तरह से 1978 का 207.49 मीटर का रिकॉर्ड टूट गया.
दिल्ली नगर निगम ने एक बयान में कहा कि दिल्ली में बाढ़ जैसी स्थिति के कारण एमसीडी के शिक्षा विभाग ने सिविल लाइंस क्षेत्र के निचले इलाकों में 10 स्कूल, शहादरा (दक्षिण) जोन में छह स्कूल और शहादरा (उत्तर) जोन में एक स्कूल को कल बंद रखने का फैसला किया है. इन स्कूल के छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित की जाएंगी. वहीं कश्मीरी गेट के पास का निचला इलाका पूरी तरह से जलमग्न हो गया है. कश्मीरी गेट के पास बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं.
यमुना जल स्तर में रिकॉर्ड बढ़ोतरी जारी
बता दें कि केंद्रीय जल आयोग बाढ़-निगरानी पोर्टल के मुताबिक ओल्ड रेलवे पुल पर जलस्तर 12 जुलाई को साल 2013 के बाद पहली बार 207 मीटर के निशान को पार कर गया. बुधवार शाम चार बजे तक बढ़कर रिकार्ड 207.71 मीटर के निशान तक पहुंच गया और बीती रात 11 बजे यह बढ़कर 208.08 मीटर हो गया. गुरुवार 13 जुलाई सुबह आठ बजे तक इसके 208.30 मीटर तक पहुंचने की आशंका है. दिल्ली सरकार के मुताबिक रात 11 बजे के आसपास का यमुना का जलस्तर केंद्रीय जल आयोग की ओर से 13 जुलाई को सुबह 4 से 6 बजे तक की अवधि के लिए लगाए गए 207.99 मीटर के अनुमान से ज्यादा है. इससे पहले 1978 में दिल्ली में यमुना का जल स्तर 207.49 मीटर पहुंचने का रिकॉर्ड था. बुधवार रात 9 बजे पुराने रेलवे पुल पर यमुना का जलस्तर 207.95 मीटर दर्ज किया गया. इससे पहले रात 8 बजे हथिनीकुंड बैराज से 1,47,857 क्यूसेक पानी छोड़ा गया.
यह भी पढ़ें: Delhi Flood: 'यमुना के निचले इलाकों में घर खाली कर दें', बढ़ते जलस्तर पर CM केजरीवाल की अपी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

