MCD Politics: गैर कानूनी तरीके से एजेंडा पास, बीजेपी का आरोप- 'AAP ने स्टैंडिंग कमेटी के अधिकारों पर बोला हमला, कांग्रेस की...'
MCD Mayor Shelly Oberoi: दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने बताया कि गैर कानूनी तरीके से एमसडी का एजेंडा पास कराने से साफ हो गया है कि इस काम में कांग्रेस भी आम आदमी पार्टी के साथ है.
Delhi MCD News: दिल्ली नगर निगम (MCD) सदन में मंगलवार को हंगामे के बीच मेयर डॉ. शैली ओबरॉय (Shelly Oberoi) ने सदन पटल पर रखे गए एजेंडों (MCD Agenda) को पास कर सदन की बैठक को स्थगित कर दिया. एमसीडी में सत्ताधारी पार्टी आप के इस रुख को लेकर दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने एक बार फिर से दिल्ली की मेयर पर हमला बोला है. साथ ही इस दौरान सदन में हुए पूरे हंगामे को लेकर कांग्रेस पार्टी को भी आड़े-हाथों लिया और कांग्रेस को आप की बी टीम बताया.
असंवैधानिक तरीके से एजेंडा पास कराने का आरोप
बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है की आज दिल्ली की जनता के सामने स्पष्ट हो गया की कांग्रेस अब खुल कर आम आदमी पार्टी की बी टीम बन गई है. आज जो ऐजेंडा निगम सदन में आम आदमी पार्टी द्वारा लाया गया था, उसमें से अधिकांश दिल्ली नगर निगम एक्ट के अंतर्गत असंवैधानिक थे. जिसे आम आदमी पार्टी द्वारा प्रायोजित कांग्रेस के हंगामे के बीच संवैधानिक नगर निगम स्थाई समिति के अधिकारों पर अतिक्रमण करते हुऐ पारित कर दिया गया.
Congress-AAP की दोस्ती खुलकर आई सामने
प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि आज दिल्ली नगर निगम सदन में कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी से नूरा कुश्ती की और कांग्रेस की मदद से कुछ पलों में मेयर ने बिना चर्चा असंवैधानिक ऐजेंडा पास कर बैठक स्थगन की घोषणा कर दी. जिससे कांग्रेस एवं आम आदमी पार्टी की दोस्ती अब जग जाहिर हो गई है. बेहतर होगा की अब अजय माकन जैसे कांग्रेस नेता केजरीवाल सरकार के शराब घोटाले एवं बंगला भ्रष्टाचार पर न बोलें.
सदन की बैठक नियमों के खिलाफ
ता दें कि दिल्ली नगर निगम की मेयर शैली ओबरॉय ने शुक्रवार को सदन की बैठक बुलाई थी. आम आदमी पार्टी इस बैठक का आयोजन बिना एजेंडा बताए करना चाहती थी. नियमानुसार बैठक से 72 घंटे पहले एजेंडा जारी करना होता है. दिल्ली कांग्रेस ने भी गुरुवार को पार्टी नेताओं की बैठक के बाद इसका विरोध किया था.