Chhath 2022: एमसीडी ने छठ घाटों पर स्ट्रीट लाइट बढ़ाने का दिए आदेश, 40 हजार रुपये प्रति वार्ड आवंटित
Chhath Puja 2022: दिल्ली नगर निगम ने छठ पूजा के घाटों के लिए जरूरी फैसला लिया. एमसीडी ने छठ घाटों पर होने वाली पूजा के दौरान साफ-सफाई की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया.
Chhath Ghat Street Light: दिल्ली नगर निगम (MCD) ने छठ पूजा (Chhath Puja) को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. एमसीडी ने दिल्ली के छठ घाटों (Chhath Ghat) पर स्ट्रीट लाइटिंग बढ़ाने के लिए प्रति वार्ड 40,000 रुपये आवंटित किए हैं. एमसीडी द्वारा प्रति वार्ड दो घाटों के लिए राशि आवंटित की जानी है. इसके लिए एमसीडी का विद्युत विभाग जल्द से जल्द काम पूरा करने के लिए अपने कर्मचारियों को तैनात करेगा.
एमसीडी के बयान के अनुसार दिल्ली नगर निगम ने छठ पूजा घाटों पर स्ट्रीट लाइटिंग बढ़ाने के लिए प्रति वार्ड 40,000 रुपये की राशि आवंटित की है. यह पैसे प्रति वार्ड दो घाटों को प्रदान किए जाएंगे. इन पैसों का उपयोग छठ घाटों और उसके आसपास स्ट्रीट लाइटिंग को मजबूत करने के लिए किया जाएगा. छठ का त्यौहार पूर्वाचल के लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय रहता है. वहीं दिल्ली में रहने वाले ोबिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोग इस त्यौहार को मानाते हैं.
छठ घाटों पर साफ-सफाई का भी रहेगा ध्यान
छठ पूजा के लिए एमसीडी छठ घाटों पर साफ-सफाई की व्यवस्था भी देखेगा ताकि लोग साफ-सुथरे माहौल में पावन पर्व को मना सकें. एमसीडी द्वारा छठ घाटों पर आने वाले लोगों के लिए पार्किंग की व्यवस्था भी की जाएगी. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी शुक्रवार को अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि छठ पूजा के दौरान यमुना प्रदूषित न हो. अधिकारियों ने कहा कि राजस्व विभाग दिल्ली में छठ पूजा व्यवस्था के लिए नोडल एजेंसी है और अन्य सभी सरकारी और नागरिक एजेंसियां छठ पूजा को सफल बनाने के लिए मिलकर काम कर रही हैं. पंचांग के अनुसार छठ पूजा कार्तिक महीने में शुक्ल पक्ष की छठी तिथि को मनाया जाता है जो इस 30 अक्टूबर दिन रविवार को है. 28 अक्टूबर 2022 को नहाय-खाय शुरू होगा. इसके बाद 29 अक्टूबर को खरना, 30 अक्टूबर को डूबते सूर्य का अर्घ्य और फिर 31 अक्टूबर को उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा.
Delhi: मैट्रिमोनी साइट पर महिलाओं से करता था दोस्ती, शादी का झांसा देखकर ठगने वाला गिरफ्तार