Delhi News: दिल्ली में अपने कामकाज के लिए घरों से बाहर निकले लोगों को अक्सर पार्किंग की समस्या से जूझना पड़ता है. इसकी वजह से ना केवल प्रतिबंधित जगहों पर गाड़ियां लगाने के लिए वह मजबूर होते हैं बल्कि कई बार वाहनों के भी क्षतिग्रस्त और चोरी हो जाने की घटनाएं सामने आती रहती हैं. लेकिन, अब दिल्ली एमसीडी की तरफ से राजधानी के लोगों को नए साल के पहले ही लगभग आधा दर्जन प्रमुख जगहों पर मल्टी लेवल पार्किंग का तोहफा मिलने वाला है.


दिल्ली के इन जगहों पर बन रहा मल्टी लेवल पार्किंग
एमसीडी की तरफ से एबीपी न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली के कई प्रमुख जगहों पर जहां पार्किंग की समस्या ज्यादा है, वहां पर मल्टीलेवल पार्किंग तैयार की जा रही है. इसमें चांदनी चौक के गांधी मैदान, कुतुब रोड, चर्च मिशन रोड, निगमबोध घाट, शिवा मार्केट शामिल हैं. 


चांदनी चौक के गांधी मैदान और कुतुब रोड स्थित मल्टी लेवल पार्किंग को सितंबर पहले दूसरे सप्ताह तक ही तैयार कर लिया जाएगा और शेष पार्किंग वाले प्रोजेक्ट को दिसंबर तक पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया है. इन सभी पार्किंग के माध्यम से तकरीबन 4500 से अधिक वाहनों को सुरक्षित खड़ा करने की सुविधा लोगों को मिल सकेगी. इसके अलावा बहुत जल्द दिल्ली के अन्य इलाकों को भी पार्किंग समस्या से निजात दिलाने के लिए अहम निर्णय लिए जा सकते हैं.


दिल्ली में पार्किंग की सबसे ज्यादा समस्या
राजधानी दिल्ली में व्यवसायिक और अपने कामकाज के लिए लोग रोजाना बाजारों और सड़कों पर निकलते हैं. ऐसे में वाहनों को सुरक्षित जगह पर खड़ा करने के लिए सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कई बार तो वाहनों को लगाने के लिए लोगों के बीच में नोकझोंक भी देखने को मिलती है. 


आम आदमी पार्टी  की तरफ से भी नगर निगम चुनावी दौर में इस मुद्दे को लेकर जनता को आश्वस्त किया गया था की इस समस्या का स्थायी समाधान किया जाएगा. ऐसे में राजधानी के लोगों को इन क्षेत्रों में मिलने वाली यह पार्किंग सुविधा बड़ी राहत होगी. नए साल के पहले शुरू हो रहें इन पार्किंग सुविधा से अब हजारों की संख्या में वाहन सुरक्षित और बेहतर ढंग से खड़ा किए जा सकते हैं.


यह भी पढ़ें: Delhi Metro: डीएमआरसी का फैसला- 69 अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों को मिलेगी बेरोकटोक मोबाइल सेवा