Delhi Encroachment Drive: दिल्ली के कल्याणपुरी (Kalyanpuri News) इलाके में बुधवार को नगर निगम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान दिल्ली के खिचड़ीपुर गांव में सड़कों पर बने अवैध कब्जे को डीडीए की टीम ने बुलडोजर से हटाया, वहीं इसका विरोध करने पहुंचे आप विधायक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. दिल्ली पुलिस ने आप विधायक पर सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाया है. वहीं इस बात पर आप विधायक ने कहा कि इन लोगों के पास वैध दस्तावेज हैं, हम उनके साथ अन्याय नहीं करेंगे.


वहीं दिल्ली पुलिस द्वारा आप विधायक कुलदीप यादव की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर लिखा- "दिल्ली के खिचड़ीपुर में गरीबों के घर और दुकानें पर बीजेपी बुलडोजर चला रही है. AAP विधायक कुलदीप यादव गरीबों का साथ देने पहुंचे तो दिल्ली ने उन्हें गिरफ़्तार कर लिया. AAP एमसीडी के गरीबों पर बुलडोजर नहीं चलाने देगी, चाहे AAP के विधायकों को जेल जाना पड़े. इससे पहले इसी तरह नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी अभियान का विरोध करने पर दिल्ली पुलिस ने AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार किया था."



Rohini Court Fire News: दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में लगी आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां


चार अवैध कब्जों पर चला बुलडोजर
दिल्ली के कल्याण पुरी इलाके में 4 अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलाया, जिसका आप कार्यकर्ताओं सहित स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया. वहीं इस कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. इससे पहले नगर निगम की तरफ से जहांगीरपुरी, मंगोलपुरी, सलेमपुर और ओखला में बुलडोजर से अवैध कब्जे हटाए गए हैं.


इसके साथ ही शाहीन बाग में अतिक्रमण अभियान को लेकर काफी विरोध हुआ था और यहां से नगर निगम की टीम वापस लौटी थी. दिल्ली सरकार ने बीजेपी शाषित नगर निगम से अवैध अतिक्रमण विरोधी अभियान को विस्तृत लेकर रिपोर्ट मांगी है.


Delhi Weather Update: दिल्ली के तापमान को लेकर मौसम विभाग का अपडेट, हल्की बारिश होने की है संभावना