Delhi News: दिल्ली नगर निगम (MCD) ने विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए 25.35 करोड़ रुपये जारी करने के प्रस्ताव को गुरुवार को मंजूरी दे दी. इसके तहत 2500 स्थानों पर बूथ स्थापित करना, बिजली और लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित करना, शौचालय, पेयजल और जरूरी सुविधाएं स्थापित किया जाना शामिल है. प्राथमिक भुगतान के जरूरी खर्चे (व्यय) को जारी करने के लिए एमसीडी के सदन में प्रस्ताव पारित कर दिया गया.
इस प्रस्ताव में लिखा गया है कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव सुचारू तरीके से संपन्न कराने को लेकर भारत निर्वाचन आयोग और दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी के निर्देशों के पालन के लिए न्यूनतम सुविधाओं को बनाए रखने की जरूरत है. दिल्ली में जनवरी या फरवरी में चुनाव कराए जा सकते हैं. इस प्रस्ताव के मुताबिक एमसीडी को यह काम दिया गया है कि वह अपने क्षेत्र के अंतर्गत 2538 स्थानों में 13033 बूथ का निर्माण करे.
दिल्ली में बनाए जाएंगे 19,450 पोलिंग बूथ
इन व्यवस्थाओं के लिए 25.35 करोड़ रुपये खर्च होने की संभावना है. प्रत्येक पोलिंग बूथ को 19,450 रुपये आवंटित किया गया है. पोलिंग बूथ के अलावा एमसीडी के पास बुजुर्ग और दिव्यांग वोटरों के लिए रैम्प बनाने की भी जिम्मेदारी है. यह सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक मॉडल या पिंक पोलिंग बूथ का भी निर्माण करेगा, साथ ही प्रत्येक जिले में एक दिव्यांग पोलिंग स्टेशन और एक युवा पोलिंग स्टेशन भी बनाएगा.
बूथ बनाने में रखा जाएगा इन बातों का ध्यान
स्थानीय संस्कृति और विशेष जरूरतों के अनुसार पोलिंग स्टेशन को आकर्षक बनाया जाएगा. इसके अलावा वेटिंग एरिया में बैठने का प्रबंधन, महिलाओं के साथ आने वाले बच्चों के क्रेच की सुविधा का भी प्रावधान है.
दिल्ली में मुख्य रूप से आप, बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला है. आप ने सभी सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं जबकि कांग्रेस ने 21 प्रत्याशियों की घोषणा की है जबकि बीजेपी ने अब तक उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है.
ये भी पढ़ें- मुंबई में कांग्रेस दफ्तर पर BJP कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़, पुलिस का लाठीचार्ज