MCD Election 2022: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पर्यावरण मंत्री गोपाल राय 'MCD बदलाव अभियान' की शुरुआत के लिए आम आदमी पार्टी के दफ्तर पहुंचे. इस मौके पर गोपाल राय ने कहा कि एमसीडी में बदलाव के लिए आज से दिल्ली में महा अभियान शुरू हो रहा है. इसके तहत लोगों को आम आदमी पार्टी के साथ जोड़ा जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि यह अभियान, भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने का महाअभियान है, जो आज से शुरू हुआ है.
गोपाल राय ने कहा कि आज सभी विधायक, सदस्य , वार्ड के पदाधिकारी यहां मौजूद हैं. पूरे देश से फोन आ रहे हैं कि मंडल अध्यक्षों को क्यों नहीं बुलाया गया तो हम कहना चाहते हैं ये सांकेतिक शुरुआत है. कल मंडल अध्यक्षों के साथ, उनके नेतृत्व में अभियान शुरू होना है, जिसकी जिम्मेदारी आपको पूरी करनी है. उन्होंने कहा कि देश में पहली बार कोई मुख्यमंत्री कहता है कि हमने काम किया है तो हमें वोट देना वरना हमें वोट मत देना, किसी पार्टी में इतनी हिम्मत नहीं है. गोपाल राय ने कहा कि 5 राज्यों के चुनाव होने वाले हैं. एक ऐसा मुख्यमंत्री और ऐसी पार्टी है जो काम पर वोट मांग रही हैं. दूसरी तरफ जिद्द पर अड़ी सरकार है, जिसने किसानों को ठंड में ठिठुरने दिया. बारिश और गर्मी में किसानों की सुध नहीं ली.
उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और दिल्लीवासियों को सलाम करता हूं, क्योंकि यहां मोहब्बत से राजनीति होती है, नफरत से यहां राजनीति नहीं होती है. कोरोना वायरस के संकट के दौरान भी दिल्ली के सीएम को ये चिंता थी कि कहीं बिजली का बिल महंगा ना हो जाए. 10 लाख लोगों का भोजन उस दौरान बनता था.
एमसीडी में बदलाव का नंबर आ गया है: गोपाल राय
पर्यावरण मंत्री ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को कल भी चिंता थी, महिलाओं की सुरक्षा की आज भी है. सीसीटीवी कैमरा दिल्ली में लगाए गए हैं. 15 साल से बीजेपी की सरकार एमसीडी में हैं. इस दौरान दिल्ली को बीजेपी ने 2 गिफ्ट '3 कूड़े के पहाड़ और भ्रष्टाचार' का अंबार दिए हैं. पिछली बार एमसीडी का चुनाव हमने पहली बार लड़ा था, हमें अनुभव नहीं था. अब एमसीडी में बदलाव का नंबर आ गया है. मार्च से चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाती है. आप सबको एक बूथ पर तीन दिन काम करना है. दिल्ली के अंदर एक महीने के अंदर 50 लाख लोगों को आप पार्टी का सदस्य बनाएंगे.
गोपाल राय ने कहा कि इस बार उन लोगों की जमानत जप्त करने का रिकॉर्ड भी तोड़ना है. दिल्ली सरकार पैसा देते-देते थक गई लेकिन वो पैसे लेते हुए नहीं थके, भ्रष्टाचार इतना ज्यादा है. पूरी दिल्ली में बीजेपी की सरकार एमसीडी में एक इंच की जमीन को भी बेचने की कोशिश करती है तो उसके लिए सड़क पर उतर कर लड़ना है.
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बोलें- आम आदमी पार्टी एक पार्टी नहीं आंदोलन है
वहीं इस मौके पर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी एक पार्टी नहीं आंदोलन है. उन्होंने कहा कि हमारे दो काम हैं - पहला, देश की राजनीति को बदलना है. आम आदमी पार्टी की कार्यप्रणाली को कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी से पार्टियां फॉलो करने की कोशिश कर रहे हैं. लाल बत्ती वाली गाड़ी को हटाने वाली पहली पार्टी है. उन्होंने कहा कि लाल बत्ती कल्चर को खत्म किया तो मोदी जी को भी याद आया उनकी गाड़ी पर लाल बत्ती लगी है. इतने सालों से नही याद आया था.
इस दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी का कार्यकर्ता कहीं भी जाए, देश में उसको क्या बोलेंगे लोग तो भीड़ से चोर-चोर की आवाज आई. वहीं उन्होंने जब पूछा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को लोग क्या कहेंगे तो भीड़ से 'पप्पू' की आवाज आई. उन्होंने कहा कि इस देश की राजनीति का डिस्कोर्स बदलना था. देश की शिक्षा पर बात करें.
ये भी पढ़ें-
भारत में कोरोना के Omicron वेरिएंट का तीसरा केस, जिम्बाब्वे से गुजरात लौटे बुजुर्ग निकले संक्रमित