Nukkad Natak at Delhi Chandni Chowk: दिल्ली का सबसे चर्चित चांदनी चौक मार्केट अपने खास सामान और चहल पहल के लिए पूरे देश में मशहूर है. चांदनी चौक बाजार के ठीक सामने ऐतिहासिक धरोहर लाल किला का होना यहां की खूबसूरती को और बढ़ाता है, लेकिन बहुत जल्द अब चांदनी चौक की रौनक और भी बढ़ने वाली है. दिल्ली नगर निगम द्वारा हर शनिवार की शाम को चांदनी चौक में नुक्कड़ नाटक का भव्य आयोजन किया जाएगा. दिल्ली के मशहूर मार्केट में आयोजित होने वाले इस सांस्कृतिक कार्यक्रम को लोग देख सकेंगे. नुक्कड़ नाटक को देख लोग ऐतिहासिक संस्कृति और विरासत से भी रूबरू हो पाएंगे. 


दिल्ली नगर निगम द्वारा आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम को चांदनी चौक में हरदयाल म्युनिसिपल लाइब्रेरी के पास आयोजित किया जाएगा, जिसका समय शाम 4 बजे शाम से 7 बजे शाम तक के लिए निर्धारित किया गया है. खास बात यह है कि इसका आयोजन जी-20 समिट को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है. ताकि आने वाले विदेशी मेहमान भारत की प्राचीन संस्कृति और धरोहर से परिचित हो सकेंगे. नुक्कड़ नाटक के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रम भारत की विविधता में एकता, समृद्ध विरासत और अतुल्य संस्कृति पर आधारित होगा.




जी-20 समिट की तैयारियां चरम पर 


दिल्ली में हर शनिवार की शाम आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर आसपास के लोगों से भी भागीदारी की अपील की गई है. साथ ही सड़क से लेकर दिल्ली के ऐतिहासिक धरोहरों को सजाया जा रहा है, जिससे भारत की समृद्ध विरासत को विदेशी मेहमान देख सके और भारत की मेजबानी में जी.20 समिट जैसे महत्वपूर्ण आयोजन को पूरी तरह सफल बनाया जा सके.


बता दें कि जी-20 का गठन साल 1999 में हुआ था. इसे पूरा नाम ग्रुप ऑफ ट्वेंटी है. यह यूरोपियन यूनियन और 19 देशों का एक अनौपचारिक समूह है. जी-20 शिखर सम्मेलन के नेता हर साल जुटते हैं और वैश्विक अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने पर जोर देते हैं. खास बात यह है कि 2023 में जी-20 सम्मेलन भारत में होगा. इसको लेकर तरह-तरह की तैयारियां देशभर में चरम पर है. 


यह भी पढेंः Delhi Water Supply: बढ़ते तापमान के बीच पानी पर एक्शन में दिल्ली सरकार, बनाई ये रणनीति