Illegal Dairy in Delhi: दिल्ली में अवैध अतिक्रमण के बाद अब अवैध डेयरियों (illegal dairies) पर भी शिकंजा कसने की पूरी तैयारी चल रही है. सूत्रों की मानें तो राजधानी दिल्ली (Delhi) के शहरी क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे 500 से अधिक डेयरियों पर एमसीडी के वेटरनरी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी पूरी कर ली है. खास बात यह है कि अवैध रूप से डेयरी संचालकों का पब्लिक प्लेस पर कब्जा, बढ़ते ट्रैफिक जाम और प्रदूषण की भी वजह बन रहा है. इस बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली नगर निगम ने मार्च महीने के पहले सप्ताह में अवैध डेयरियों के खिलाफ कार्रवाई (MCD action plan) की योजना बनाई है. 


दिल्ली नगर निगम की अवैध डेयरियों के लिए तैयार योजना के तहत अब दिल्ली में संचालित गैर कानूनी  डेयरियों की पहचान कर, उन्हें सील किया जा सकता है. इसके अलावा, दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों ने डेयरी संचालकों के खिलाफ नियमानुसार एफआईआर दर्ज कराने के संकेत भी दिए हैं. इस मामले को लेकर जब एबीपी लाइव ने दिल्ली एमसीडी के वेटरनरी विभाग के अधिकारी से बात किया तो उन्होंने कार्रवाई को लेकर कुछ भी स्पष्ट रूप से कहने से मना कर दिया लेकिन विभाग की तरफ से अवैध डेयरियों को सील कर संचालकों पर एफआईआर दर्ज करने के साथ-साथ भारी जुर्माना लगाने का संकेत मिले हैं. दिल्ली में सबसे ज्यादा डेयरियों की भरमान पश्चिमी क्षेत्र सेंट्रल जोन शहरी क्षेत्र में है. इन क्षेत्र में भारी संख्या में अवैध डेयरियां चल रही हैं.


आर्थिक् जुर्माने का भी प्रावधान


बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में अवैध रूप से चलने वाली डेयरियों की संख्या काफी ज्यादा है. डेयरियों की वजह से राजधानी में अवैध कब्जे को भी बढ़ावा मिला है. इसके साथ ये बढ़ते प्रदूषण और सड़कों पर जाम का भी कारण बनते हैं. ताजा संकेतों के अनुसार एमसीडी दिल्ली में चल रही अवैध रूप से डेयरियां को सील करने के साथ-साथ संचालकों पर एफआईआर दर्ज कर भारी जुर्माना भी लगाने की तैयारी में है.


 यह भी पढ़ें: Satyendar Jain Twitter: तिहाड़ जेल में बंद AAP के नेता सत्येंद्र जैन का ब्लू टिक हटा, Twitter का बड़ा फैसला