MCD Budget: बीजेपी नेता ने AAP पर साधा निशाना, कहा-'पारदर्शी बजट के बहाने दिल्ली वालों को गुमराह कर रही हैं मेयर'
MCD News: बीजेपी नेता के मुताबिक आप एक सियासी पार्टी नहीं बल्कि एक इवेंट मैनेजमेंट कमेटी है, जो यह दिखावा करने की कोशिश करती है कि उसे जनता की राय की चिंता है.
![MCD Budget: बीजेपी नेता ने AAP पर साधा निशाना, कहा-'पारदर्शी बजट के बहाने दिल्ली वालों को गुमराह कर रही हैं मेयर' MCD Budget 2024 BJP leader targeted AAP said Mayor is misleading people of Delhi on pretext transparent budget MCD Budget: बीजेपी नेता ने AAP पर साधा निशाना, कहा-'पारदर्शी बजट के बहाने दिल्ली वालों को गुमराह कर रही हैं मेयर'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/09/78ecdf48ebf4c71941f06e5930fcfe3a1702096144040645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली नगर निगम का बजट तय समय से पेश न होने पर दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने मेयर शैली ओबेरॉय पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि एमसीडी मेयर को इस बात की जानकारी नहीं है कि एमसीडी का बजट कैसे तैयार किया जाता है. उस पर विचार-विमर्श कैसे किया जाता है. अगर ऐसा नहीं है तो वह दिल्लीवासियों को गुमराह करने के लिए पारदर्शी बजट की नौटंकी कर रही हैं.
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि परंपरागत रूप से एमसीडी की स्थायी समिति यह सुनिश्चित करती रही है की आरडब्ल्यूए, व्यापारी निकायों और ग्राम पंचायतों और अन्य हितधारकों से बात कर आयुक्त के बजट में लोगों के अनुकूल संशोधन किए जाएं. वैसे भी महापौर की घोषणा में कुछ भी नया नहीं है.
AAP सरकार को लोगों की परवाह नहीं
बीजेपी नेता का दावा है कि बिना किसी स्थायी समिति, वैधानिक समितियों और वार्ड समितियों की चर्चा के बजट 2024-25 एमसीडी का अब तक का सबसे कमजोर बजट होगा. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी एक राजनीतिक पार्टी नहीं बल्कि एक इवेंट मैनेजमेंट कमेटी है, जो यह दिखावा करने की कोशिश करती है कि उसे जनता की राय की चिंता है. हकीकत यह है कि उन्हें लोगों के मुद्दों की कोई परवाह नहीं है. दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता ने कहा है कि महापौर डॉ. शेली ओबेरॉय की 2 महीने के विचार-विमर्श के साथ पारदर्शी बजट लाने की घोषणा से पता चलता है कि महापौर को इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि एमसीडी का बजट कैसे तैयार किया जाता है. उस पर विचार-विमर्श कैसे किया जाता है या फिर वह पारदर्शी बजट जैसे शब्दों से दिल्लीवासियों को गुमराह करने की नौटंकी कर रही हैं.
इस बार सबसे कमजोर होगा बजट
उन्होंने ये भी कहा है कि दुर्भाग्य से आयुक्त के बजट का विशेष मूल्यांकन सुनिश्चित करने के लिए कोई स्थायी समिति नहीं है और न ही आम आदमी पार्टी ने वैधानिक समितियों और वार्ड समितियों के गठन की अनुमति दी है. इस प्रकार बिना किसी स्थायी समिति, वैधानिक समितियों और वार्ड समितियों की चर्चा के बजट 2024-25 एमसीडी का अब तक का सबसे कमजोर बजट होगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)