MCD Budget 2024: कल पेश होगा दिल्ली नगर निगम का बजट, जानें- किन कामों के लिए ज्यादा बजट मिलने की उम्मीद?
MCD Budget: दिल्ली नगर निगम ने इसी साल मार्च महीने में कुल 16023 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था. इसमें सफाई के लिए 4465.85 करोड़, सामान्य प्रशासन को 3335.86 और शिक्षा के लिए 2847.82 करोड़ रखे गिए थे.
Delhi News: दिल्ली नगर निगम (MCD) नए वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए शुक्रवार को अपना बजट पेश करेगी. इस विशेष बजट सभा में संशोधित बजट अनुमान वर्ष 2023-24 के बारे में भी सदन को जानकारी दी जाएगी. वहीं नए वित्तीय वर्ष का बजट अनुमान भी साझा किया जाएगा. नए वित्तीय वर्ष के बजट में सामान्य प्रशासन, शिक्षा, जन स्वास्थ्य और चिकित्सा सहायता, लोक निर्माण और सफाई कार्य को सबसे ज्यादा बजट मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
इससे पहले इस साल मार्च में कुल 16023 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया था. इस बजट में सफाई के लिए 4465.85 करोड़, सामान्य प्रशासन को 3335.86 करोड़, शिक्षा के लिए 2847.82 करोड़, लोक निर्माण कार्य और पथ प्रकाश के लिए 1820.28 करोड़, जन-स्वास्थ्य और चिकित्सा सहायता के लिए 1719.49 करोड़, बागवानी के लिए 545.80 करोड़, अन्य विकास कार्य के लिए 327.63 करोड़, भूमि और लाभकारी परियोजना के लिए 121.73 करोड़, पशु चिकित्सा सेवाओं के लिए 86.18 करोड़, सामुदायिक सेवाओं के लिए 73.84 करोड़ और लाइसेंसिंग के लिए 11.31 करोड़ रुपये का बजट आवंटित हुआ था.
अलग-अलग परियोजनाओं का प्रस्ताव होगा पेश
एमसीडी के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक नए वित्तीय वर्ष में अलग-अलग परियोजनाओं को पेश किया जाएगा. यह परियोजनाएं लोगों से जुड़ी होंगी, जिनमें निगम के सभी जोन में नई मल्टी लेवल पार्किंग, सरफेस पार्किंग, सामुदायिक हॉल और बारात घर, नए शौचालयों का निर्माण कार्यों से जुड़ी परियोजनाओं को पेश किया जाएगा. वहीं नए स्कूलों का भी निर्माण के साथ निगम के 200 से अधिक स्कूलों को मॉडल स्कूलों में भी परिवर्तित करने की योजना है.
गौरतलब है कि इसस पहले दिल्ली नगर निगम के चीफ अकाउटेंट कम फाइनेशियल एडवाइजर की ओर से आदेश जारी कर 15 सितंबर तक सभी विभागों से वित्त वर्ष 2023-24 के संशोधित बजट अनुमान और 2024-25 के बजट अनुमान पेश करने के लिए जानकारी मांगी गई थी.
ये भी पढ़ें- Delhi: दिल्ली हाईकोर्ट ने ‘वॉक विद वाइल्डलाइफ’ कार्यक्रम पर लगाई रोक, जानें- क्या है वजह?