Garbage Free Delhi Campaign by MCD : दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने कचरा मुक्त अभियान को तेजी से आगे बढ़ाया है. दिल्ली के सभी इलाकों से चुन चुनकर कचरा संवेदनशील बिंदुओं (जीवीपी) को हटाया जा रहा है और दिल्ली को कचरा मुक्त बनाने के लक्ष्य की ओर मजबूती से कदम बढ़ाया जा रहा है.


एमसीडी का प्रयास है कि दिल्ली को पूर्ण रुप से कचरा मुक्त मनाया जाए. हम इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए हर सार्थक प्रयास करेंगे. दिल्ली को स्वस्थ्य व स्वच्छ वनाने के लिए हमारा प्रयास जारी रहेगा. दिल्ली को कचरा मुक्त बनाने के लिए हमें जनता की सहायता की बेहद जरुरत है जब जनता हमारा साथ देगी तभी ये हमारा कार्य संभव हो सकेगा.


मेयर ने किया निरीक्षण


दिल्ली के मेयर, महेश कुमार ने विधायक दिनेश मोहनिया, निगम पार्षद पंकज गुप्ता, दिल्ली नगर निगम के शीर्ष अधिकारियों के अलावा सफाई कर्मचारियों के साथ सेंट्रल जोन के लाजपत नगर, संगम विहार, तुगलकाबाद एक्सटेंशन, गोविंदपुरी, हरकेश नगर क्षेत्रों में दिल्ली नगर निगम द्वारा हटाए गए जीवीपी का निरीक्षण किया.


इस दौरान मेयर ने अधिकारियों को दिन में दो बार इन बिंदुओं की सफाई जारी रखने का निर्देश दिया ताकि स्थायी रूप से जीवीपी को समाप्त किया जा सके.


सफाई कर्मचारियों की सराहना


निरीक्षण के दौरान मेयर ने निगम के सफाई कर्मचारियों की मेहनत की भी सराहना की जो दिल्ली को स्वच्छ बनाने के लिए निरंतर मेहनत कर रहे हैं. वहीं, उन्होंने जनता से अपील की है कि दिल्ली को कचरा मुक्त बनाने के दिल्ली नगर निगम के अभियान में सहयोग करें और कूड़ा कूड़ेदान या कूड़ा गाड़ी में ही फेंके.


जीवीपी का सौंदर्यीकरण


मेयर ने कहा कि हटाए गए जीवीपी का सौंदर्यीकरण भी जरूरी है ताकि लोग वहां कूड़ा ना फेंकें. उन्होंने सभी जीवीपी पर चेतावनी बोर्ड लगाने का भी निर्देश दिया ताकि लोगों को जागरूक किया जा सके. मेयर ने कहा कि दिल्ली नगर निगम दिल्ली को कचरा मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा.


जनता से सहयोग की अपील


मेयर ने नागरिकों से कचरा संवेदनशील बिंदुओं की सूचना एमसीडी हेल्पलाइन पर देने का आग्रह किया ताकि इन बिंदुओं को हटाया जा सके. मेयर ने कहा कि दिल्ली नगर निगम दिल्ली को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है और इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए जनता के सहयोग की आवश्यकता है.


यह भी पढे़: 'अरविंद केजरीवाल ने बदल दी लोगों की जिंदगी', CM आतिशी ने इन काम का जिक्र कर कही बड़ी बात