Delhi: एमसीडी के सिविक सेंटर परिसर में लगाई जाएगी भगत सिंह की प्रतिमा, शहीद दिवस पर हुआ एलान
MCD: दिल्ली नगर निगम के मुख्यालय सिविक सेंटर के परिसर में स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह की एक प्रतिमा स्थापित की जाएगी. यह घोषणा ‘शहीद दिवस’ के अवसर पर की गई.
![Delhi: एमसीडी के सिविक सेंटर परिसर में लगाई जाएगी भगत सिंह की प्रतिमा, शहीद दिवस पर हुआ एलान MCD Civic Center Bhagat Singh Statue Will Be Installed Shelly Oberoi Aam Aadmi Party Delhi: एमसीडी के सिविक सेंटर परिसर में लगाई जाएगी भगत सिंह की प्रतिमा, शहीद दिवस पर हुआ एलान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/24/8bb3bba3a2428bbf2e58fa0cf8c119ea1679630150804658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली (Delhi ) की महापौर शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi ) के कार्यालय ने गुरुवार को घोषणा की कि दिल्ली नगर निगम (MCD) के मुख्यालय सिविक सेंटर के परिसर में स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह की एक प्रतिमा स्थापित की जाएगी. यह घोषणा ‘शहीद दिवस’ के अवसर पर की गई. जो स्वतंत्रता सेनानियों-भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू की शहादत के उपलक्ष्य में हर साल 23 मार्च को मनाया जाता है.
महापौर कार्यालय ने एक बयान जारी कर कहा, “शहीद भगत सिंह की जयंती से पहले प्रतिमा स्थापित की जाएगी. इस बाबत ओबेरॉय के नेतृत्व में एक टीम ने पहले ही एमसीडी मुख्यालय के अंदर एक उपयुक्त जगह की पहचान कर ली है.” मेयर शैली ओबरॉय ने कहा कि एमसीडी के सिविक सेंटर के परिसर में लगने वाली भगत सिंह प्रतिमा से एमसीडी के कर्मचारी प्रेरणा लेंगे और समाज की भलाई के लिए काम करेंगे. इससे पहले एमसीडी के सिविक सेंटर के परिसर के अंदर संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाई जा चुकी है.
शहीद दिवस पर AAP ने किया कार्यक्रम
आपके बता दें गुरुवार को शहीद दिवस के मौके पर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर 'मोदी हटाओ-देश बचाओ' कार्यक्रम किया. इस कार्यक्रम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ-साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान भी पहुंचे. यहां पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भाषण दिया. उन्होंने अपने भाषण में दिल्ली में पोस्टर लगाने पर हुई गिरफ्तारियों को लेकर केंद्र पर निशाना साधा. मुख्यमंत्री ने दावा किया कि अंग्रेज भी पोस्टर चिपकाने पर के जुर्म में एफआईआर दर्ज नहीं करते थे. लेकिन 'मोदी हटाओ-देश बचाओ' के पोस्टर चिपकाने पर छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. वो छह लोग गरीब आदमी हैं. इतने बड़े देश के प्रधानमंत्री को आखिर किस बात का डर है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)