Delhi News: दिल्ली के शिक्षा व्यवस्था में बदलाव को लेकर केजरीवाल सरकार द्वारा अपने प्रयासों को और तेज कर दिया गया है. एक्सीलेंस स्कूल, नए स्कूलों का निर्माण और गुणवत्तायुक्त शिक्षा के साथ-साथ अब संविदा पर पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए भी दिल्ली सरकार ने राहत देने की तैयारी कर ली है. एमसीडी में संविदा शिक्षकों के कार्यकाल को एक बार पुनः रिन्यू करने को लेकर शिक्षा मंत्री आतिशी ने आदेश जारी कर दिया है. इसे संविदा शिक्षकों के लिए एक बड़ी राहत मानी जा रही है. इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा है कि आने वाले समय में एमसीडी की शिक्षा व्यवस्था में सकारात्मक बदलाव किए जाएंगे, जिससे यहां पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके.


बीते दिनों एमसीडी शिक्षकों की अनेक समस्याओं को लेकर शिक्षा मंत्री आतिशी ने आश्वस्त करते हुए कहा कि "एमसीडी के संविदा शिक्षकों के कॉन्ट्रैक्ट संबंधित सभी समस्याओं को सरकार द्वारा दूर किया जाएगा. यह प्रक्रिया बेहद सरल और आसान बना दी जाएगी. जहां पहले संविदा शिक्षकों को रिन्यू कराने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था और एक लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता था. 


सभी समस्या करेंगे दूर


संविदा शिक्षकों को कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू कराने के लिए लंबी प्रक्रिया से गुजरने की वजह से बच्चों की पढ़ाई भी काफी समय के लिए बाधित होती रही है. अब इन सभी विषयों पर गंभीरता से ध्यान दिया जा रहा है. दिल्ली के एमसीडी स्कूलों को सुधारने के साथ-साथ संविदा शिक्षकों के सभी समस्याओं को जल्द दूर किया जाएगा. 


बेहतरीन शिक्षा मॉडल के लिए प्रयास जारी


भारत के दूसरे राज्यों में दिल्ली की शिक्षा मॉडल अब एक उदाहरण के तौर पर देखी जा रही है और इसको लेकर दिल्ली सरकार का प्रयास लगातार जारी है. सियासी बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप के बीच दिल्ली सरकार की नई मंत्री आतिशी द्वारा दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए अनेक निर्णय लिए गए हैं.  नए सरकारी स्कूलों के उद्घाटन के साथ-साथ उन स्कूलों को भी बदला जा रहा है जो काफी जर्जर हालत में थे.


यह भी पढ़ें: Delhi Traffic: अब ट्रैफिक समस्या बताने के लिए नहीं पड़ेगी पुलिसकर्मियों को ढ़ूंढने की जरूरत, बस करना होगा ये काम