Delhi News: जी-20 सम्मेलन (G20 Summit in Delhi) को देखते हुए मद्देनजर एमसीडी (MCD) ने दिल्ली की साफ सफाई को लेकर खास तैयारी के लिहाज से अपने 12 हजार कर्मचारी और 95 मशीनों की फौज को काम पर लगा दिए हैं. ताकि दिल्ली हर लिहाज से चकाचक दिखाई दे. एमसीडी की ओर से बताया गया है कि जी20 के मद्देनजर एमसीडी ने 311 ऐप, 5 हजार कर्मचारी और 95 मशीनें लगाकर दो महीने में दिल्ली को दुल्हन की सजाया है. नई तकनीक पर आधारित मशीनें लगाकर पहली बार दिल्ली में सफाई हो रही है. 


निगम से मिली जानकारी के मुताबिक जी-20 को लेकर सेंट्रल जोन में 1500, साउथ जोन में 1000, नजफगढ़ जोन में 1500, प्रगति मैदान के आसपास 250 सहित 12 हजार कर्मचारियों की विशेष ड्यूटी लगाई है. पूरी दिल्ली में 55 हजार कर्मचारी व्यवस्था को संभाल रहे हैं. एमसीडी की 52 मैकेनिकल रोड स्वीपिंग मशीनें दिल्ली की सड़कों को साफ कर रही हैं. दिल्ली के राजघाट मार्ग, जवाहरलाल मार्ग, जू एरिया और भैरव मार्ग, विकास मार्ग, तिलक मार्ग की सफाई के लिए 250 से अधिक कर्मचारी लगाए गए हैं. कुतुब मीनार, दिल्ली छह, लाल किला सहित राजधानी के ऐतिहासिक स्थानों आसपास के इलाकों की साफ-सफाई पर के विशेष ध्यान दिया गया है. 


सड़कों को साफ कर रही हैं 52 स्वीपिंग मशीनें 


दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने जानकारी देते हुए बताया कि एमसीडी दिल्ली की सड़कों के सौंदर्यीकरण का काम कर रही है. हमारे पास करीब 52 मैकेनिकल रोड स्वीपिंग मशीन हैं, जो दिल्ली की सड़कों को साफ कर रही हैं. इसके लिए सड़क के किनारे टिपर्स भी लगाए गए हैं, जहां कूड़े को डाला जा रहा है. दिल्ली में मलबे की हमेशा से दिक्कत रही है, लेकिन हमने इसे भी दूर कर दिया है. दिल्ली के 12 जोन में जहां-जहां मलबा है, वहां ट्रक लगाए गए हैं. हमारी पूरी टीम उस मलबे को हटाने के लिए लगातार काम कर रही है, ताकि दिल्ली के किसी भी कोने में मलबा ना रह जाए. 


जी-20 के मद्देनजर पूरी दिल्ली में सभी सड़कों और चौराहों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. इसके लिए निगम ने हॉर्टी कल्चर की टीमों का गठन किया है, जो अलग-अलग जगह ड्यूटी कर रही हैं. टीमें पूरी तरह से अपनी जिम्मेदारी को निभा रही हैं और दिल्ली को सुंदर बनाने की कोशिश में लगी हैं. दिल्ली की जितनी भी मुख्य सड़कें, बड़े-बड़े होटल या मार्केट हैं, उनपर भी खास ध्यान दिया जा रहा है. जितने भी विदेशी मेहमान आएंगे वे इन मार्केट में घूमने जाएंगे और होटलों में ठहरेंगे. इसलिए इन सड़कों को साफ करने और सजाने के लिए अलग टीमों का गठन किया गया है. 


पब्लिक टॉयलेट्स चकाचक


निगम के मुताबिक कुतुब मीनार, दिल्ली छह, लाल किला सहित राजधानी के ऐतिहासिक स्थानों के आसपास के इलाकों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया है. इन इलाकों में टीम को डिप्लॉय किया गया है. जब तक यह समिट चलेगा तब तक टीमें इन इलाकों की व्यवस्था दुरुस्त करने का काम करेंगी. दिल्ली के सभी पब्लिक टॉयलेट्स को बेहतरीन ढंग से साफ जा रहा है. दिल्ली के प्रगति मैदान में जी-20 समिट की मीटिंग का आयोजन किया जाएगा. इसके कारण से दिल्ली एमसीडी ने प्रगति मैदान के आस-पास के तीनों ड्रेनों की सफाई की है. अगर बारिश आती है तो जलभराव की स्थिति पैदा नहीं होगी. 


6 प्रमुख सड़कों की सफाई पर 250 कर्मचारी तैनात


मेयर शैली ओबेराय ने बताया कि G20 को लेकर एमसीडी ने जो तैयारी की है, उसकी जानकारी देते हुए बताया की जितने भी मुख्य सड़कें है, वहां सफाई व्यवस्था दुरुस्त करना बहुत ही जरूरी है. जी-20 के जितने भी हमारे मेहमान आएंगे, वे इन्हीं सड़कों से गुजरेंगे. दिल्ली के राजघाट मार्ग, जवाहरलाल मार्ग, जू एरिया और भैरव मार्ग, विकास मार्ग, तिलक मार्ग की सफाई के लिए छह टीमें गठित की गई हैं. इनमें 250 से अधिक कर्मचारी और सेनिटेशन वर्कर शामिल हैं. सफाई कर्मचारी की 6 टीमें इन 3-4 दिनों में पूरे रोड़ की सफाई व्यवस्था का आकलन करेंगी. दिल्ली की सड़कों पर डेकोरेटिव डस्टबिन का इंतजाम भी है. दिल्ली के बुद्धा पार्क के मेन गेट, बस स्टैंड और तमाम पब्लिक जगहों पर डस्टबिन का इंतजाम किया गया है. ताकि बाहर से आए मेहमान या फिर दिल्ली की जनता कूड़ा इधर-उधर न फेंकें.


इन स्थानों पर घूम सकते हैं विदेशी मेहमान


जी-20 के लिए आने वाले विदेशी मेहमान पुरानी दिल्ली में मिर्जा गालिब की हवेली, टाउन हॉल, चांदनी चौक, जामा मस्जिद या दिल्ली छह के क्षेत्रों में घूमने आ सकते हैं. ये ऐसी जगह है, जहां पूरी दुनिया घूमना चाहती है.


यह भी पढ़ें: India Name Change: INDIA का अधिकारिक नाम BHARAT करने पर राघव चड्ढा ने पूछा- 'यह BJP का निजी मसला नहीं, वो ऐसा...'