Delhi Politics: दिल्ली में नगर निगम चुनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party)के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. रामवीर सिंह बिधूड़ी ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता में दावा किया कि जलबोर्ड में लगातार घोटाले हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड करीब 57 हजार करोड़  रुपये के घाटे में है. जब दिल्ली सरकार आई तो 7 हजार रुपये के मुनाफे में था.


उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाए. ये घोटाला 200 करोड़ रुपये से ज्यादा है. जल बोर्ड़ में लगातार घोटाले हो रहे है.


बीजेपी के मुताबिक सरकार ने कहा कि पानी के बिल कॉर्पोरेशन बैंक से अनुबंध के तहत हर बिल पर 5 रूपये कमीशन दिया जाएगा. 2018 में पता चला 24 घंटे के अंदर जल बोर्ड में जमा करना था.  बीजेपी ने दावा किया कि जल बोर्ड ने बोगस खाते में जमा कर दिया. बिधूड़ी ने कहा कि यदि अरविंद केजरीवाल पाक साफ थे तो FIR कराई जानी चाहिए थी. बैंक का अनुबंध 2 साल के लिए बढ़ा दिया गया और कमीशन 5 से 6 रूपये कर दिया गया. जब घोटाले के बार में मालूम था तो अरविंद केजरीवाल ने क्यों किया?


लोगों को नहीं मिल रहा साफ पानी- BJP
उन्होंने उपराज्यपाल से मांग की है कि सीएम के खिलाफ एफआईआर कराई जाए. बीजेपी नेता ने दावा किया कि ये घोटाला केवल 20 करोड़ तक सीमित नहीं है ये 200 करोड़ तक जाएगा. सीएम की इच्छा के विरुद्ध ये घोटाला संभव नहीं है.


पानी की समस्या पर बीजेपी नेता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दर्जनों बार कहा कि क्लीन वाटर देंगे. 40% आबादी को जल बोर्ड का पानी नहीं  मिल रहा है. गंदे पानी से लोगों की सेहत खराब हो रही है. वसंत कुंज में लोगों को पानी नहीं मिल रहा.