Delhi MCD Election 2022: राज्य निर्वाचन आयोग की अनुमति के बगैर शाहीन बाग इलाके में चुनावी सभा करने को लेकर सवाल करने पर कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ खान ने एक पुलिसकर्मी की कथित रूप से ‘पिटाई’ कर दी. पुलिस ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि घटना के सिलसिले में शाहीन बाग थाने में भारतीय दंड संहिता की धाराओं 186 और 353 (मारपीट और सरकारी कर्मचारी को जबरन काम करने को रोकना) में मामला दर्ज किया गया है.


पुलिस के मुताबिक, क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अरीबा खान के पिता खान तैय्यब मस्जिद के सामने करीब 20-30 लोगों की सभा को संबोधित कर रहे थे. पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपूर्व) ईशा पांडे ने दावा किया कि जब सब-इंस्पेक्टर अक्षय ने खान से पूछा कि क्या उन्होंने बैठक के लिए अनुमति ली है, तो खान "आक्रामक" हो गए और उनके साथ "दुर्व्यवहार" करने लगे.


वहीं पुलिस का कहना है कि वीडियो में जो लोग भी शामिल हैं उनपर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि उन्होंने पुलिसकर्मी को सबक सिखाने की धमकी दी. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे लाउडस्पीकर के जरिए धमकी दे रहे हैं. वीडियो में वे सरेआम दबंगई और गाली गलौज करते देखे जा सकते हैं. पुलिस ने इस वीडियो का संज्ञान लिया है और केस दर्ज कर लिया गया है. 


वीडियो भी हुआ वायरल
खान ने दावा किया कि वह यह जानने के बाद तैय्यब मस्जिद पहुंचे कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनावों में आप उम्मीदवार ने वोट खरीदने के लिए पैसे का इस्तेमाल किया था. उन्होंने दावा किया, ''जब मैंने इसका विरोध किया तो स्थानीय पुलिसकर्मियों ने मुझे सच बोलने से रोकने की कोशिश की.'' 


दीगर है कि आसिफ खान की बेटी अरीबा खान, दिल्ली नगर निगम के वार्ड संख्या 188 अबुल फ़ज़ल एनक्लेव से कांग्रेस की प्रत्याशी हैं. सोशल मीडिया पर वायरल एक कथित वीडियो में, खान को एक सभा को संबोधित करते हुए देखा जा सकता है, जबकि सब-इंस्पेक्टर उन्हें रोकने की कोशिश कर रहा था.


AIIMS Delhi का सर्वर अभी भी डाउन, जांच में NIA हुई शामिल