MCD Election 2022: प्रचार में ताकत झोकेंगे CM अरविंद केजरीवाल, चांदनी चौक से शुरू होगा रोडशो, ये है रूट
प्रचार के दौरान सीएम केजरीवाल मतदाताओं से अपने प्रत्याशियों के लिए वोट करने का अपील करेंगे, उनसे सीधा जुड़ेंगे. साथ ही इन क्षेत्रों के युवा मतदाताओं को साधने पर ज्यादा जोर रहेगा.
MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव प्रचार का अंतिम दौर चल रहा है. मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए पार्टियों ने अपना पूरा जोर लगा दिया है. इसी कड़ी में सीएम केजरीवाल आज शाम दिल्ली के चांदनी चौक से एक बड़ा रोड शो करेंगे. मंगलवार को दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने अहम घोषणा करते हुए आरडब्ल्यूए को मिनी पार्षद का दर्जा देने की बात कर दी, जिसके बाद आमजन के साथ सियासी गलियारों में भी इस विषय पर चर्चाएं तेज हो चुकी हैं. आज आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओं के साथ साथ दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल इस रोड शो के माध्यम से दिल्ली की जनता से सीधे जुड़ेंगे.
चांदनी चौक से शुरू होगा रोड शो
आज शाम चार बजे दिल्ली के मुख्यमंत्री सीएम अरविंद केजरीवाल का रोड शो चांदनी चौक के हंसराज कॉलेज से शुरू होकर अन्य विधानसभा मॉडल टाउन बुराड़ी होते हुए आगे गुजरेगा. इस दौरान सीएम केजरीवाल मतदाताओं से अपने प्रत्याशियों के लिए वोट करने का अपील करेंगे, उनसे सीधा जुड़ेंगे. साथ ही इन क्षेत्रों के युवा मतदाताओं को साधने पर ज्यादा जोर रहेगा. दिल्ली एमसीडी चुनाव प्रचार के अंतिम दिनों में मैदान में उतरे सीएम केजरीवाल ने कल डोर टू डोर जाकर लोगो से संपर्क किया, चौपाल लगाकर लोगों से बातचीत करते हुए उनके हर सवालों का जवाब भी दिया.
'अब दिल्ली की जनता एमसीडी भी चलाएगी'
वहीं मंगलवार को चिराग दिल्ली के अंदर चौपाल लगाकर अरविंद केजरीवाल ने सीधा लोगों से संवाद किया उनके हर एक सवालों का जवाब दिया और कहा कि मैं यह गारंटी देते हुए कहना चाहता हूं कि अब दिल्ली की जनता एमसीडी में सरकार चलाएगी. साथ ही आरडब्ल्यूए को मिनी पार्षद का दर्जा देकर और सशक्त बनाने का वादा भी किया. आज रात तक प्रचार के बाद दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए रवाना हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें