दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने शुक्रवार को नगर निगम चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. दिल्ली में एमसीडी चुनाव के लिए मतदान 4 दिसंबर को होगा, मतगणना 7 दिसंबर को होगी और परिणाम उसी दिन घोषित किए जाएंगे. चुनाव की अधिसूचना आज जारी की जाएगी. चुनाव आयोग ने शुक्रवार को दिल्ली नगर निगम चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की थी. दिल्ली के तीनों नगर निगमों के एकीकरण के बाद यह पहला चुनाव है.


एमसीडी चुनाव की अधिसूचना कब जारी होगी 


नगर निकाय चुनाव की घोषणा के साथ ही शुक्रवार से ही राष्ट्रीय राजधानी में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई. नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना सोमवार को जारी होगी. नामांकन की अंतिम तिथि 14 नवंबर है. नामांकन पत्रों की जांच 16 नवंबर को होगी. उम्मीदवारी 19 नवंबर तक अपने नाम वापस ले सकते हैं. राज्य चुनाव आयुक्त विजय देव ने शुक्रवार को चुनाव की घोषणा की थी.


दिल्ली में 2017 के नगर निगम चुनाव तीन नगर निगमों के लिए कराए गए थे. लेकिन केंद्र सरकार ने इस साल मई में तीनों नगर निगमों का एकीकरण कर दिया था. इसके बाद कराए गए परिसीमन में दिल्ली में वार्डों की संख्या 250 हो गई है. इनमें से 42 वार्ड अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. दिल्ली में 2017 में हुए नगर निगम के चुनाव में बीजेपी को 181, आप को 48, कांग्रेस को 30 और अन्य को 11 सीटों पर जीत मिली थी. 


दिल्ली नगर निगम की लड़ाई


इस बार दिल्ली नगर निगम चुनाव त्रिकोणीय होने के आसार हैं. दिल्ली नगर निगम की सत्ता में बीजेपी पिछले 15 साल से काबिज है. उसे बेदखल करने के लिए दिल्ली में सरकार चला रही आम आदमी पार्टी पूजा जोर लगा रही है. कांग्रेस भी दिल्ली में अपनी खोई हुई प्रतिष्ठा वापस पाने की लड़ाई लड़ रही है. दिल्ली में इस बार निगम चुनाव में मुख्य मुद्दा कूड़ा बनता जा रहा है. आम आदमी पार्टी बीजेपी पर दिल्ली में कूड़े का पहाड़ खड़ा करने का आरोप लगा रही है.


ये भी पढ़ें 


Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए आज से नामांकन शुरू, प्रत्याशियों को आयोग ने दिया ये निर्देश, जानें- पूरी प्रक्रिया