MCD Election 2022: जयराम ठाकुर की अरविंद केजरीवाल को चुनौती, कहा- हिमाचल आकर देखें स्कूल
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जगह-जगह जाकर अपने स्कूल शिक्षा मॉडल की बात करते हैं. लेकिन उन्हें अब तक उन्हें यहां कोई नया स्कूल नजर नहीं आया.
MCD Election 2022: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिल्ली नगर निगम चुनाव प्रचार में जान झोंक रखी है. मुख्यमंत्री शुक्रवार तक दिल्ली के अलग-अलग वार्डों में प्रचार करेंगे. मंगलवार को भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने तीन वार्डों में प्रचार किया.
इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला साधा. उन्होंने कहा, "भ्रष्टाचार के खिलाफ शुरू हुई मुहिम के बाद केजरीवाल एंड कंपनी ने अपनी पार्टी का गठन किया, लेकिन आज केजरीवाल की अपनी सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है." उन्होंने कहा, "कई मंत्री उनके कई मंत्री जेल में है और कई मंत्रियों पर गड़बड़झाले के आरोप हैं. उन्होंने कहा कि केजरीवाल केवल ईमानदारी की बातें करते हैं. उनकी कथनी और करनी में जमीन-आसमान का फर्क है.
पंजाब में माहौल खराब- CM जयराम ठाकुर
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा, "दिल्ली के बाद अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में सरकार बनाई पंजाब में भी लगातार कानून-व्यवस्था खराब होती चली जा रही है. इसके अलावा पंजाब नशे के बढ़ते कारोबार से परेशान हैं." उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने जनता के साथ वादाखिलाफी की है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अब जनता को अरविंद केजरीवाल की सच्चाई पता है और जनता उन्हें जवाब देने के लिए तैयार है.
'कहां हैं केजरीवाल के स्कूल'
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जगह-जगह जाकर अपने स्कूल शिक्षा मॉडल की बात करते हैं. वह दिल्ली के अलग-अलग भागों में घूमे, लेकिन अब तक उन्हें यहां कोई नया स्कूल नजर नहीं आया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल केवल बड़ी-बड़ी बातें कर सकते हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उन्हें आमंत्रित किया कि अगर वे शिक्षण संस्थान देखना चाहते हैं, तो इसके लिए हिमाचल प्रदेश आएं.
ये भी पढ़ें