MCD Election Highlights: एमसीडी चुनाव के लिए मतदान खत्म, 1349 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में बंद, 7 दिसंबर को नतीजे

MCD Election Highlights: एमसीडी चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो गई है. दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए राजधानी में 13638 मतदान केंद्र बनाए गए.

ABP Live Last Updated: 04 Dec 2022 10:20 PM
 साल 2017 के चुनाव में बीजेपी ने जीती थीं 181 सीट

दिल्ली नगर निगम के साल 2017 में हुए चुनाव में बीजेपी ने जीत की हैट्रिक लगाई थी. एमसीडी के 272 सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी ने 181 सीटों पर जीत हासिल की थी.

दिल जीता है, दिल्ली जीतेंगे- अनिल चौधरी

दिल्ली नगर निगम के चुनाव संपन्न होने पर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं व नेताओं का धन्यवाद किया. कांग्रेस नेता अनिल चौधरी ने ट्वीट कर लिखा- "मेरी चमकती दिल्ली बनाने के मक़सद से मेरे समस्त वरिष्ठ नेता, तमाम कार्यकर्ता और दिल्ली की जनता ने दिन रात मेहनत कर अपना पूर्ण समर्थन दिया. लोकतंत्र के इस महापर्व में आप सभी के सहयोग के लिए बहुत बहुत आभार. दिल जीता है दिल्ली जीतेंगे."

MCD चुनाव में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला

दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए शाम साढ़े पांच बजे तक लगभग 50 फीसदी मतदान हुआ. इस बार एमसीडी चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला रहा है, हालांकि 7 दिसंबर को रिजल्ट आने के बाद सब साफ हो जाएगा.

दिल्ली एमसीडी चुनाव: शाम साढ़े पांच बजे तक हुआ लगभग 50 फीसदी मतदान

दिल्ली एमसीडी चुनाव में सभी 250 वार्डों में शाम साढ़े पांच बजे तक लगभग 50 फीसदी मतदान हुआ, राज्य चुनाव आयोग ने इसकी जानकारी दी है.

बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी का दावा, मनीष सिसोदिया जाएंगे जेल

बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने बड़ा दावा किया है. बीजेपी सांसद ने AAP पर हमला बोलते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल और आप अब एक्सपोज हो चुके हैं. इनके मंत्री सत्येन्द्र जैन जेल के अंदर हैं और आने वाले एक सप्ताह या 15 दिन के अंदर मनीष सिसोदिया भी जेल जाएंगे. 

भाई की शादी छोड़कर वोट देने पहुंची महिला, फिर भी नहीं किया मतदान

दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए एक महिला अपने भाई की शादी को छोड़कर मतदाने करने पहुंची. हालांकि वोटर लिस्ट में नाम न होने के कारण वह मतदान नहीं कर पाईं.

दिल्ली में फिर लागू हुआ ग्रैप-3, कंस्ट्रक्शन पर लगी रोक

राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच फिर से ग्रैप-3 लागू किया गया है. सीएक्यूएम ने अगले आदेश तक के लिए कंस्ट्रक्शन पर रोक लगाने का निर्देश दिया है.

MCD चुनाव के लिए मतदान खत्म, 7 दिसंबर को नतीजे

दिल्ली नगर निगम के लिए हुए चुनाव का मतदान खत्म हो गया है. चुनाव खत्म होने के बाद 1349 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में बंद हो गई और इनकी किस्मत का फैसला 7 दिसंबर को होगा.

एमसीडी चुनाव में दिव्यांग मतदाताओं में भारी उत्साह

दिल्ली नगर निग चुनाव की वोटिंग के लिए युवा वर्ग बुजुर्ग महिला मतदाताओं के साथ दिव्यांगजन मतदाता भी भारी उत्साह के साथ मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. वोटिंग करने आए दिव्यांग मतदाताओं ने राज्य चुनाव आयोग की पहल को भी सराहा.

पिंक बूथ पर एमसीडी चुनाव के लिए मतदान जारी

दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए मतदान जारी है. दिल्ली के राउज एवेन्यू के सर्वोदय विद्यालय में पिंक बूथ पर अभी भी मतदान हो रहा है.

MCD चुनाव में 4 बजे तक करीब 45 फीसदी हुआ मतदान

MCD चुनाव में 4 बजे तक करीब 45 फीसदी मतदान हुआ है. पूरी दिल्ली में मतदान जारी है. किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. 

जेपी. नड्डा पार्टी के महासचिवों की बैठक के लिए बीजेपी ऑफिस पहुंचे

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा पार्टी के महासचिवों की बैठक के लिए पार्टी कार्यालय पहुंचे. 

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी का नाम वोटर लिस्ट से गायब

दिल्ली नगर निगम चुनाव में 2:00 बजे तक 30% मतदान हो चुका है और मतदान केंद्रों पर दिल्ली के मतदाता पूरे उत्साह के साथ पहुंच रहे हैं. वही कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने मतदाता सूची से अपने नाम गायब होने की जानकारी दी है जिसकी वजह से वह दिल्ली नगर निगम चुनाव में वोट नहीं डाल पा रहे हैं. 

कांग्रेस एजेंट का आरोप, AAP विधायक ने मकान गिरवाने की दी धमकी 

चांदनी चौक क्षेत्र के मतदान केंद्र पर कांग्रेस पार्टी के पोलिंग एजेंट राजन ने AAP विधायक प्रहलाद सिंह साहनी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि अगर उनके बेटे की हार होती है तो पहले एजेंट की बिल्डिंग तहस-नहस होगी. इसके बाद स्थानीय मद्रासी कॉलोनी की अन्य बिल्डिंग को गिरवा दिया जाएगा.

कटेवारा गांव के लोगों ने किया एमसीडी चुनाव का बहिष्कार

एमसीडी चुनाव के लिए मतदान जारी है और इसी बीच उत्तर पश्चिम जिले के कटेवारा गांव के लोगों ने एमसीडी चुनाव का बहिष्कार किया है. कटेवारा गांव के लोगों का कहना है कि गांव में उचित सड़क, नालियां जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी है. गांव वालों का कहना है कि जब तक अधिकारी हमारी शिकायत नहीं सुनेंगे, हम वोट नहीं देंगे.

हर तरफ झाड़ू चल रही है- मनीष सिसोदिया

एमसीडी चुनाव के लिए आज रविवार को मतदान जारी है. इसी बीच दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा- "अभी कई क्षेत्रों में घूम कर आया हूँ. हर तरफ झाड़ू चल रही है.."





MCD, गुजरात और हिमाचल में कमल खिलेगा- अनुराग ठाकुर

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हरियाणा के हिसार में कहा कि MCD चुनाव, गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में तीनों जगह कमल खिलेगा.  गुजरात और हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की फिर से सरकार बनेगी और MCD में भी बीजेपी की सरकार बनेगी.

अनिल चौधरी का आरोप- मेरे अलावा लाखों लोगों का नाम वोटर लिस्ट से गायब

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने एक वीडिया ट्वीट करत हुए लोगों के नाम वोटर लिस्ट से कटने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने लिखा, "मेरी वोट काट दी गई. मैं अपना वोट नही दे पाया, फिर क्षेत्र में अलग अलग पोलिंग स्टेशन पर गया और देखा की मेरे अलावा अन्य लाखों लोगों का नाम वोटर लिस्ट से गायब है."


 

वोट डालने के लिए अंतिम घड़ी की प्रतीक्षा न करें: आदेश गुप्ता

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने एक बार फिर से लोगों से वोट करने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट किया, "दिल्ली की जनता से पुनः आग्रह. नगर निगम चुनाव के लिए आज अपना बहुमूल्य वोट डालने के लिए अंतिम घड़ी की प्रतीक्षा न करें. अंतिम समय से पूर्व ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें, अपने घर-परिवार में सभी को मतदान अवश्य करवाएं. लोकतंत्र के इस महापर्वपर्व में प्रत्येक वोट अनमोल है. दिल्ली में सेवा करने वालो को वोट करें, दिल्ली में काम के नाम पर ड्रामा करने वालों को वोट न करें. सेवा करने वालो को जिताने के लिए और ड्रामा करने वालों को सबक सिखाने के लिए अधिक से अधिक वोट करें."

आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने की लोगों से वोट की अपील

आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने लोगों से वोट डालने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "आप सब लोग जरूर घरों से निकलें और साफ-सुथरी दिल्ली बनाने के लिए वोट दें, भ्रष्टाचार मुक्त नगर निगम के लिए वोट दें और ईमानदार और पढ़े-लिखे लोगों को वोट दें."

एमसीडी चुनाव की वोटिंग के बीच सौरभ भारद्वाज ने जारी किया वीडियो

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने एक वीडियो जारी कर कहा है, "AAP वोटर्स के बीच तेजी से फैलाया जा रहा है कि MCD चुनाव AAP जीत रही है, इसलिए वोट नहीं डालेंगे तो भी चलेगा, हर वोट कीमती है. 10-20 वोट भी चुनाव का फैसला करते हैं. आप Vote जरूर डालें और पड़ोसियों से भी डलवाएं."

एमसीडी चुनाव की वोटिंग के बीच सौरभ भारद्वाज ने जारी किया वीडियो

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने एक वीडियो जारी कर कहा है, "AAP वोटर्स के बीच तेजी से फैलाया जा रहा है कि MCD चुनाव AAP जीत रही है, इसलिए वोट नहीं डालेंगे तो भी चलेगा, हर वोट कीमती है. 10-20 वोट भी चुनाव का फैसला करते हैं. आप Vote जरूर डालें और पड़ोसियों से भी डलवाएं.

दिल्ली नगर निगम चुनाव में दोपहर 2 बजे तक 30 प्रतिशत हुआ मतदान

दिल्ली नगर निगम चुनाव में दोपहर 2 बजे तक 30 प्रतिशत मतदान हुआ है. आपको बता दें कि दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से वोटिंग हो रही है.

गुंडागर्दी करने वालों को वोट बिल्कुल मत दें: संजय सिंह

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा है कि MCD चुनाव में अपना बहुमूल्य वोट जरूर दें. आप अपना वोट ईमानदार और काम करने वालों को दें, जो आपके काम करें. गाली-गलौच, गुंडागर्दी और आपका काम रोकने वालों को वोट बिल्कुल मत दें.

कांग्रेस नेता अलका लांबा ने AAP पर लगाया बड़ा आरोप

कांग्रेस नेता अलका लांबा ने आम आदमी पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने एक ट्वीट करते हुए लिखा, "AAP के जेल में बंद नेता बलात्कारियों से मालिश करवाते हैं और आज कश्मीरी गेट पोलिंग बूथ पर AAP ने पंजाब से बुलाए गुंडे नेताओं से दिल्ली की बेटियों के साथ बदतमीजी करवाई, जिसके बाद पुलिस को मौके पर बुलाया गया. अरविंद केजरीवाल यूं जीतवाओगे अपने विधायक के बेटे को?"


गौतम गंभीर ने की मीडिया से इन मुद्दों को उठाने की अपील

दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर बीजेपी के सांसद गौतम गंभीर ने ट्वीट कर मीडिया से अपील की है. उन्होंने ट्वीट किया, "मीडिया के मेरे सभी दोस्तों...


100 स्कूल
100 हॉस्पिटल
100 जन रसोई
प्रदूषण
यमुना की सफाई
फ्लाईओवर
लाइब्रेरी
DTC बसें 
लंदन, पेरिस, न्यूयॉर्क
अगर दिल्ली को बचाना है
तो ये मुद्दे उठाना
जय हिन्द."

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने डाला वोट

दिल्ली नगर निगम चुनाव में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने अपना वोट डाल दिया है. एमसीडी चुनाव के लिए शाम 5:30 तक वोटिंग होगी.

हमारे पास हजारों करोड़ रुपये नहीं, जो राजनीति चमकाने के लिए लगाएं: गौतम गंभीर

दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए हो रहे मतदान के बीच बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है, "हमारे पास टैक्सपेयर के हजारों करोड़ रुपये नहीं हैं जो हम अपनी राजनीति चमकाने के लिए लगाएं, हमारे पास सच्चाई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3,000 से ज्यादा जहां झुग्गी वहीं मकान दे दिए अगर ये दिल्ली सरकार ने किया होता तो 3 लाख का प्रचार करते."

वोट नहीं डाल पाया तो दुख होगा: अनिल चौधरी

दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी का वोटर लिस्ट में नाम नहीं है. इसे लेकर अनिल चौधरी ने कहा है, "अगर मैं मतदान नहीं कर पाया तो मुझे दुख होगा."

पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने डाला वोट

पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली नगर निगम चुनाव में मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते हुए वोट डाल दिया है.

दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत ने पत्नी के साथ डाला वोट

आम आदमी पार्टी के नेता और अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत ने पत्नी के साथ वोट किया और लोगों से भी वोट डालने की अपील की है.

जानें- वोट डालने के बाद CM अरविंद केजरीवाल ने क्या ट्वीट किया?

दिल्ली नगर निगम चुनाव में वोट डालने के बाद अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, "नगर निगम में एक ईमानदार सरकार बनाने के लिए आज पूरे परिवार साथ जाकर मतदान किया. आज छुट्टी का दिन है, आप भी अपने पूरे परिवार के साथ जाकर मतदान जरूर करें. अपने पड़ोसियों और जानकारों को भी वोट डालने के लिए कहें. हम सब मिलकर दिल्ली को साफ-स्वच्छ और सुंदर बनाएंगे."

अनिल चौधरी ने परिसीमन को बताया दलित-अल्पसंखयक विरोधी

दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने बीजेपी और आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, "बीजेपी अपनी हार टालने के लिए पहले दलित-अल्पसंखयक विरोधी परिसीमन लेकर आती है, हम उसके खिलाफ कोर्ट जाते हैं, अरविंद केजरीवाल चुप रहते हैं. आज जब हम जनता की अदालत में हैं तो जनता को भी फैसला लेने से रोका जा रहा है."

स्कूलों में मनीष सिसोदिया की फोटो लगे होने पर अनिल चौधरी ने जताई आपत्ति

दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने एक वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है, "आचार संहिता के अनुसार किसी भी मतदान केंद्र पर कोई भी पार्टी या सरकार का प्रचार-प्रसार नहीं कर सकता. दिल्ली के सभी स्कूलों में मनीष सिसोदिया की फोटो लगी हुई हैं, सभी शिक्षक अंडर प्रेशर हैं. क्या चुनाव आयोग इस पर कार्रवाई करेगा?"


केंद्रीय मंत्री मिनाक्षी लेखी ने एमसीडी चुनाव में किया मतदान

केंद्रीय मंत्री मिनाक्षी लेखी ने दिल्ली नगर निगम चुनाव में अपना मतदान किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि "हमें जनता पर पूरा भरोसा है, हमने क्षेत्र में जनता की सेवा की है. हर मुद्दे के ऊपर काम किया है."

वोट डालने के बाद बोले मनजिंदर सिंह सिरसा- लोगों को झूठ और फरेब से निजात चाहिए

दिल्ली नगर निगम चुनाव में बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने पंजाबी बाग एक्सटेंशन में पिंक पोलिंग बूथ पहुंचकर मतदान किया. इसके बाद उन्होंने कहा, "जैसे पूरा देश तरक्की कर रहा है, वैसे ही दिल्ली भी तरक्की करे, इसके लिए लोगों को मतदान करने की जरूरत है. दिल्ली के लोगों को झूठ और फरेब से निजात चाहिए."

दिल्ली नगर निगम चुनाव में 12 बजे तक 18 प्रतिशत हुआ मतदान

दिल्ली नगर निगम चुनाव में 12 बजे तक 18 प्रतिशत मतदान हुआ है. सुबह 8 बजे से दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है और शाम 5:30 बजे तक चलेगी.

केंद्रीय मंत्री मिनाक्षी लेखी ने कसा CM केजरीवाल पर तंज

केंद्रीय मंत्री मिनाक्षी लेखी ने कहा है, "हमें जनता पर पूरा भरोसा है, हमने क्षेत्र में जनता की सेवा की है. हर मुद्दे के ऊपर काम किया है. मैं अरविंद केजरीवाल के बयान से सहमत हूं कि ईमानदार पार्टी को ही वोट करना चाहिए, क्योंकि जिस प्रकार CM, डिप्टी सीएम और अन्य मंत्री है, उनका रिकॉर्ड तो जनता के सामने है."

AIMIM नेता की अपील- 'अपनी कयादत कायम करने का शानदार मौका'

दिल्ली एआईएमआईएम के अध्यक्ष कलीमुल हफीज ने लोगों से वोट की अपील की है. उन्होंने ट्वीट किया, "दिल्ली वालों, अपनी कयादत कायम करने का शानदार मौका है, घरों से निकलिए और वोट कीजिए."

वोट डालने के बाद बोले हरदीप सिंह पुरी- 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाना है

दिल्ली नगर निगम चुनाव में वोट डालने के बाद केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है, "ये चुनाव दिल्ली के लिए वेक-अप कॉल है. 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाना है. हाल ही में एक रिपोर्ट आई है कि अगले 4-5 साल में हम तीसरे (अर्थव्यवस्था) स्थान पर जा रहे हैं. इसलिए हमें ये भी देखना होगा कि हम राजनीति के किस ब्रांड चुन रहे हैं." केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आनंद निकेतन स्थित माउंट कार्मेल स्कूल में दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए अपना मतदान किया. 

उत्तरी दिल्ली पुलिस स्टेशन कोतवाली और सब्जी मंडी में ड्रोन से की जा रही निगरानी

दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 को लेकर दिल्ली पुलिस निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है. इस कड़ी में उत्तरी दिल्ली पुलिस स्टेशन कोतवाली और सब्जी मंडी में ड्रोन से निगरानी की जा रही है.


वोट डालने के बाद स्वाति मालीवाल ने महिलाओं से की ये अपील

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अपना वोट डाल दिया है. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, "मैंने अपना वोट डाल दिया. सभी लोगों से अपील है खासकर महिलाओं से कि भारी संख्या में वोट दें. सोच समझ के मुद्दों पे वोट दें और देश के प्रति अपना कर्तव्य निभाएं."

दिल्ली नगर निगम चुनाव में साढ़े 10 बजे तक हुई 9 प्रतिशत वोटिंग

दिल्ली नगर निगम चुनाव में साढ़े 10 बजे तक 9 प्रतिशत वोटिंग हुई है. सुबह 8 बजे से दिल्ली एमसीडी के लिए वोट डाले रहे हैं. 

बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा और उनकी पत्नी ने मटियाला गांव में डाला वोट

दिल्ली नगर निगम चुनाव में बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा और उनकी पत्नी ने मटियाला गांव के मतदान केंद्र पर जाकर वोट किया.

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने किया वोट

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने यमुना विहार पोलिंग स्टेशन पर दिल्ली नगर निगम चुनाव में अपना वोट डाल दिया है.

बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने डाला वोट

दक्षिण दिल्ली से बीजेपी के सांसद रमेश बिधूड़ी ने तुगलकाबाद गांव स्थित एमसीडी प्राइमरी स्कूल में दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए अपना मतदान किया.

दिल्ली नगर निगम चुनाव में कांग्रेस नेता अलका लांबा ने डाला वोट

दिल्ली नगर निगम चुनाव में कांग्रेस नेता अलका लांबा ने रघुबीर नगर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. गौरतलब है कि दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए सुबह 8 बजे वोटिंग हो रही है.

वोट देने के बाद बोले CM केजरीवाल- अगले 5 साल तक काम करके दिल्ली को चमकाना है

दिल्ली नगर निगम चुनाव में वोट डालने के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है, "हम दिल्ली से बेहद प्यार करते हैं, दिल्ली की जनता से अपील है कि वे मतदान करें. आप ऐसी पार्टी को वोट दें जो काम करती है, कट्टर ईमानदार पार्टी को वोट दें, भष्टाचारी को नहीं शरीफ को वोट दें. अगले 5 साल तक काम करके दिल्ली को चमकाना है."

सुबह 10 बजे तक एमसीडी चुनाव के लिए 7 प्रतिशत हुई वोटिंग

दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से वोटिंग जारी है. सुबह 10 बजे तक एमसीडी चुनाव के लिए 7 प्रतिशत वोटिंग हुई है. 

सीएम अरविंद केजरीवाल ने परिवार के साथ डाला वोट

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एमसडी चुनाव में अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट डाला है.


AAP को एमसीडी चुनाव में 200 से ज्यादा सीटों पर जीत मिलेगी: सौरभ भारद्वाज

दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर वोटिंग जारी है. इस बीच नेताओं की तरफ से लगातार अपनी-अपनी पार्टी की जीत का दावा किया जा रहा है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने दावा किया है कि AAP एमसीडी चुनाव में 200 से ज्यादा सीटें जीतेंगी.

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने डाला वोट

दिल्ली नगर निगम के 250 वार्ड के लिए रविवार की सुबह 8 बजे से वोटिंग हो रही है. इस बीच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने अपना वोट डाल दिया है.

बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने वेस्ट पटेल नगर में किया मतदान

एमसीडी चुनाव 2022 में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने वेस्ट पटेल नगर में मतदान किया. आपको बता दें कि दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से वोटिंग हो रही है.

बीजेपी उम्मीदवार राज रानी बोली- AAP के चुने हुए मंत्री जेल में, वे काम कैसे कर पाएंगे

दिल्ली नगर निगम चुनाव में वोट डालने के बाद बीजेपी उम्मीदवार राज रानी ने कहा, "MCD के एकीकरण से रुके हुए विकास के कार्यों के लिए पूरा बजट मिलेगा. AAP के चुने हुए मंत्री जेल में हैं तो वे काम कैसे कर पाएंगे. जैसा उनका पहला नेतृत्व है, वैसा ही MCD में भी होगा. मुझे यकीन है कि यहां से मुझे 100% समर्थन है."


दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी का नहीं है वोटर लिस्ट में नाम

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा है, "मेरा नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, मेरी पत्नी ने वोट डाला है. अभी तक न मुझे लिस्ट के बारे में बताया जा रहा है और न मेरा नाम दिख रहा है, मैं अभी औपचारिक जानकारी का इंतजार कर रहा हूं." 

पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने डाला वोट

दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 के लिए वोटिंग जारी है. इस बीच बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कृष्णा नगर में मतदान किया है.

पहली बार वोट डालने वाली लड़की ने क्या कहा?

पहली बार मतदान करने वाली एक छात्रा सोनम ने कहा है, "मैं आज पहली बार मतदान करने आई हूं, इसे लेकर मैं उत्साहित हूं. जितना जरूरी इस देश में रहना है, उतना ही जरूरी हमें देश को और बेहतर करने की दिशा में मतदान करना है. मेरे लिए महिला सुरक्षा, सफाई, सड़कें बनवाना यह प्राथमिकता है."

MCD का काम दिल्ली का कूड़ा साफ करना: मनीष सिसोदिया

दिल्ली उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है, "1.5 करोड़ लोग दिल्ली नगर निगम के लिए अपनी सरकार चुनेंगे. MCD का काम दिल्ली का कूड़ा साफ करना, व्यापारियों को ईमानदारी से लाइसेंस देना, गलियां बनवाना, पार्कों की सफाई करवाना है. आप अपना वोट यह सोच कर दें कि आप वोट दिल्ली को साफ, स्वच्छ रखने के लिए दे रहे हैं."

अजय माकन ने डाला वोट, कहा- कांग्रेस पार्टी के हैं प्रत्याशी सबसे बेहतरीन

दिल्ली नगर निगम चुनाव में मां के साथ वोट डालने के बाद कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा है कि ये चुनाव गलियों, कूड़े, नालियों और साफ-सफाई का चुनाव है. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी सबसे बेहतरीन हैं. पिछली बार हमे 24% वोट मिले थे और हमने 31 सीटें जीती थी. 2019 में भी हमें 22-23 % वोट मिले थे."

मटियाला गांव में मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए लगी लंबी लाइन

दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों के लिए मतदान हो रहा है. सुबह 8 बजे से ही वोटिंग हो रही है. मटियाला गांव मतदान केंद्र पर भी वोट डालने के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी है.

पिंक बूथों पर महिलाओं के लिए की गई हैं कई सुविधाएं

MCD चुनाव के लिए मतदान केंद्र पर सभी महिला कर्मचारियों सहित सुविधाओं के साथ 68 पिंक बूथ स्थापित किए गए हैं, स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए एक भोजन कक्ष, मतदाताओं के साथ छोटे बच्चों के लिए एक क्रेच सुविधा, बच्चों के लिए झूले और सेल्फी बूथ स्थापित किए गए हैं. इसके अलावा MCD चुनाव के लिए PWD/वरिष्ठ नागरिकों की मदद के लिए प्रतीक्षा क्षेत्र/लाउंज, मतदाताओं को कैंडी/टॉफी का वितरण, एक सेल्फी बूथ और नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों सहित सुविधाओं के साथ 68 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं.

दिल्ली की तरक्की और समृद्धि के लिए मतदान करें: कैलाश गहलोत

दिल्ली की केजरीवाल सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत ने ट्वीट कर लोगों से वोट डालने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट किया, "दिल्लीवासियों से अपील है कि आज वोट देने जरूर जाएं. आपके वोट से ही दिल्ली को कूड़े के पहाड़ों से मुक्ति मिलेगी. आज आप दिल्ली को साफ और सुंदर बनाने के लिए मतदान करिए, दिल्ली की तरक्की और समृद्धि के लिए मतदान करिए. यही मौका है दिल्ली को स्वच्छ और बेहतर बनाने का."

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने लोगों से की वोट डालने की अपील

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने लोगों से वोट की अपील की है. उन्होंने ट्वीट क्या, "लोकतंत्र के महापर्व की आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं. साफ-स्वच्छ और सुंदर दिल्ली बनाने के लिए वोट डालने जरूर जाएं."

अनिल चौधरी ने पत्नी के साथ मंदिर में टेका मत्था, लोगों से की वोट की अपील

दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए हो रही वोटिंग के बीच अपनी पत्नी के साथ कालका माई के दरबार में मत्था टेका और सभी दिल्लीवासियों की खुशहाली के लिए मंगल कामना की. साथ ही उन्होंने ट्वीट किया, "भ्रष्टाचार मुक्त, नशा मुक्त, प्रदूषण मुक्त, कूड़ा मुक्त, कर्ज मुक्त, लेंटर माफिया मुक्त निगम बनाने के लिए आज वोट जरूर करें. ध्यान रखें, कहीं वोट उन्हें तो नहीं कर रहे, जिन्होंने हवा, पानी, शहर, समाज, राजनीति को प्रदूषित किया. प्रदूषित दिल्ली को चमकती दिल्ली बनाने के लिए वोट करें."

आदेश गुप्ता बोले- विकासशील सरकार बनाने के लिए वोट करें

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने लोगों से वोट की अपील की है. उन्होंने ट्वीट किया, "दिल्ली की जनता से विनम्र अपील. आज दिल्ली में नगर निगम का चुनाव है. यह आने वाले 5 सालों के लिए क्षेत्र की प्रगति और क्षेत्रवासियों का उत्थान निर्धारित करेगा. एक विकासशील सरकार बनाने के लिए वोट अवश्य करें और लोकतंत्र के महापर्व के साक्षी बनें. याद रखना पहले मतदान फिर जलपान."

सीएम केजरवाल की अपील- शरीफ और अच्छे लोगों को वोट दें

दिल्ली एमसीडी चुनाव को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है, "ईमानदार पार्टी को वोट दें, शरीफ और अच्छे लोगों को वोट दें. भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी, लफंगई, गाली-गलौज करने वालों को वोट न दें. दिल्ली को कूड़ा करने वालों को वोट न दें. उन्हें वोट दें जो दिल्ली को चमकाएंगे, साफ सुथरा करेंगे. काम करने वालों को वोट दें, काम रोकने वालों को वोट न दें."

ईमानदार और काम करने वाली सरकार बनाने के लिए करें वोट: केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि साफ-स्वच्छ और सुंदर दिल्ली बनाने के लिए आज मतदान है. उन्होंने कहा, "नगर निगम में एक भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बनाने के लिए मतदान है. सभी दिल्लीवासियों से मेरी अपील है कि दिल्ली नगर निगम में एक ईमानदार और काम करने वाली सरकार बनाने के लिए आज अपना वोट डालने जरूर जाएं.

दिल्ली को साफ सुथरा बनाने के लिए वोट करे: मनीष सिसोदिया

दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. इसी बीच दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि नाली, सड़क और पानी सभी एमसीडी के काम हैं. सभी लोग दिल्ली को साफ सुथरा बनाने के लिए वोट करें. हम सभी लोग मिलकर दिल्ली को अच्छा बनाएंगे. परिसीमन के बावजूद जनता ने मन बना लिया है और भारतीय जनता पार्टी पूरी तरीके से फेल है.

दिल्ली पुलिस ने एमसीडी चुनाव में लोगों से की वोटिंग की अपील

दिल्ली पुलिस ने एमसीडी चुनाव में लोगों से वोट देने की अपील की है. दिल्ली पुलिस ने ट्वीट किया, "मतदान आपका अधिकार ही नहीं, जिम्मेदारी भी है. मतदान अवश्य करें." इस ट्वीट को दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी रीट्वीट किया है.

2017 में दिल्ली नगर निगम चुनाव में 53 फीसदी हुआ था मतदान

दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए आज यानी रविवार की सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू होगी. इससे पहले साल 2017 में दिल्ली नगर निगम चुनाव में 53 फीसदी मतदान हुआ था.

दिल्ली एमसीडी चुनाव के ये हैं वीआईपी वोटर

दिल्ली एमसीडी चुनाव के वीआईपी वोटर


अरविंद केजरीवाल
गौतम गंभीर 
अनिल चौधरी
अजय माकन
प्रवेश वर्मा
विजय गोयल
मनोज तिवारी
मीनाक्षी लेखी
आदेश गुप्ता
विजेंद्र गुप्ता

परिसीमन के बाद पहला एमसीडी चुनाव

दिल्ली में परिसीमन कर उत्तर, दक्षिण और पूर्वी दिल्ली नगर निगमों को मिलाकर एकीकृत एमसीडी बनाने के बाद यह पहला चुनाव है. एकीकृत एमसीडी 22 मई से अस्तित्व में आई है.

सन 1958 में हुई थी दिल्ली नगर निगम की स्थापना

दिल्ली नगर निगम की स्थापना सन 1958 में हुई थी. 2012 में तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के कार्यकाल के दौरान इसे तीन हिस्सों उत्तर, दक्षिण और पूर्वी दिल्ली नगर निगमों में बांट दिया गया था. हालांकि, इस साल फिर से तीनों को एकीकृत कर दिया गया.

साल 2017 के एमसीडी चुनाव में बीजेपी ने 181 सीटों पर दर्ज की थी जीत

साल 2017 में हुए दिल्ली नगर निगम के चुनाव में बीजेपी ने 181 वार्डों में जीत हासिल की थी. आप ने 48 और कांग्रेस ने 27 वार्ड में जीत दर्ज की थी.

बीजेपी ने1024 तो आप ने किए 14,862 चुनावी कार्यक्रम

दिल्ली नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने लगभग 1024 कैंपेन किए और 19 केंद्रीय मंत्रियों को मैदान में उतारा. साथ ही कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री ने भी प्रचार किया. वहीं आम आदमी पार्टी ने भी 14,862 प्रचार कार्यक्रम किए.

एमसीडी चुनाव को लेकर सभी थोक और खुदरा बाजार रहेंगे बंद

दिल्ली में सभी थोक और खुदरा बाजार आज यानी रविवार को एमसीडी चुनाव को देखते हुए बंद रहेंगे. चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री ने कहा कि लाजपत नगर, गांधी नगर, कृष्णा नगर, कमला नगर, करोल बाग, लक्ष्मी नगर सहित सभी प्रमुख बाजार रविवार को बंद रहेंगे.

एमसीडी चुनाव के लिए 68 मतदान केंद्रों को बनाया गया मॉडल मतदान केंद्र

दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए 68 मतदान केंद्रों को मॉडल मतदान केंद्र बनाया गया है, जबकि 68 को ‘पिंक’ मतदान केंद्र बनाया गया है.

दिल्ली एमसीडी चुनाव को कराएंगे लगभग 40,000 पुलिसकर्मी

दिल्ली एमसीडी चुनाव को कराने के लिए लगभग 40,000 पुलिसकर्मियों, 20,000 होमगार्डों और अर्धसैनिक के साथ-साथ राज्य सशस्त्र पुलिस बलों की 108 कंपनियों को तैनात किया गया है. इसके अलावा कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए 60 ड्रोन विमानों के जरिए नजर रखी जाएगी.

1,349 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे मतदाता

दिल्ली नगर निगम चुनाव में बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के साथ-साथ कुल 1,349 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला आज मतदाता करेंगे.

दिल्ली नगर निगम चुनाव में कितने महिला और पुरुष वोटर?

दिल्ली नगर निगम चुनाव में 1.45 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. 1 करोड़ 45 लाख 5 हजार 358 मतदाताओं में 78 लाख 93 हजार 418 पुरुष, 66 लाख 10 हजार 879 महिलाएं और 1,061 ट्रांसजेंडर हैं.

एमसीडी चुनाव के लिए बनाए गए हैं 13,638 पोलिंग स्टेशन

दिल्ली नगर नगम के चुनाव के लिए 13,665 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. वहीं संवेदनशील मतदान बूथों की वीडियो रिकार्डिंग भी होगी.

एमसीडी चुनाव के लिए शाम 5:30 बजे तक होगी वोटिंग

दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए रविवार की सुबह 8 बजे वोटिंग शुरू होगी, जो शाम 5:30 बजे तक चलेगी. इसके लिए मतदान केंद्रों पर तैयारी पूरी कर ली गई है.

250 वार्डों के लिए होगी वोटिंग

दिल्ली में आज सुबह आठ बजे कुल 250 वार्डों के लिए वोटिंग शुरू होगी. पहले इन वार्डों की संख्या 272 थी जिन्हें घटाकर 250 कर दिया गया है.

बैकग्राउंड

MCD Election Highlights: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के  250 वार्ड पर होने वाले चुनाव के लिए आज रविवार 4 दिसंबर सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हुई और शाम 5.30 बजे तक मतदान हुआ. इस चुनाव के लिए राजधानी में 13638 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.  महिलाओं के लिए 68 पिंक पोलिंग स्टेशन भी बनाए गए हैं. इसके साथ ही 68 मॉडल मतदान केंद्रों की भी व्यवस्था की है.


इस चुनाव में कुल 1,349 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है, जिसमें से 709 महिला और बाकी के पुरुष उम्मीदवार हैं. एमसीडी चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) और बीजेपी (BJP) ने सभी 250 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं, जबकि कांग्रेस (Congress) ने 247 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. 


नया परिसीमन लागू होने से घटे वार्ड  


वहीं एमसीडी चुनाव को लेकर राज्य चुनाव आयोग काफी सख्त हैं और सुरक्षा व्यावस्था को लेकर पुलिस भी सतर्क है. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा का ध्यान रखते हुए 40,000 पुलिस बलों के साथ 60 ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है. दिल्ली नगर निगम में नया परिसीमन लागू होने से वार्डों की संख्या घट गई है. जहां पहले एमसीडी में 272 वार्ड थे वहीं अब वार्डों की संख्या घटकर 250 रह गई है.


पिछले चुनाव में बीजेपी ने लगाई थी जीत की हैट्रिक


दिल्ली नगर निगम में बीजेपी का कब्जा है और साल 2017 में हुए चुनाव में बीजेपी ने जीत की हैट्रिक लगाई थी. इस चुनाव में बीजेपी ने 181 सीटों पर जीत हासिल की थी और दूसरे नंबर पर रही आप को 48 सीट मिलीं. इसके साथ ही कांग्रेस को 30 सीट मिली थीं.


बीजेपी-आप और कांग्रेस ने किए नए-नए वादे


एमसीडी चुनाव को लेकर बीजेपी, आप और कांग्रेस ने जनता को लुभाने के लिए अपने-अपने संकल्प पत्र में नए-नए वादे किए हैं. आप की तरफ सीएम अरविंद केजरीवाल ने जनता को 10 गारंटी देने का एलान किया है. आप ने अपनी गारंटी में लोगों से वादा किया है कि दिल्ली से तीनों कूड़े के पहाड़ों को खत्म कर एमसीडी को भष्ट्राचार मुक्त किया जाएगा. इसके साथ ही आप ने कहा कि आवारा पशुओं से दिल्ली को मुक्ति मिलेगी. वहीं बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में कहा कि केंद्र सरकार की मदद से 5 सालों में दिल्ली में 7 लाख गरीबों को आवास देंगे. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कचरे का शत प्रतिशत डोर टू डोर कलेक्शन करने की बात कही और हर घर RO का जल देने का वादा किया.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.