MCD Election से पहले दिल्ली के तीनों निगमों को एक करने की तैयारी कर ली गई है. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को केंद्रीय कैबिनेट के सामने बिल पेश होगा और उसके बाद इसे संसद में पेश किया जाएगा.
बताया गया कि कैबिनेट की बैठक में बिल पर मुहर लगने के बाद इसे संसद में पेश किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक दिल्ली के तीन एमसीडी- पूर्व, उत्तर और दक्षिण के एकीकरण का यह विधेयक संसद के इसी सत्र में पेश किया जाएगा.
बता दें इसी महीने राज्य चुनाव आयोग ने एमसीडी चुनाव की तारीखों का एलान करने के लिए प्रेस वार्ता बुलाई थी. हालांकि उस वक्त केंद्र द्वारा तीनों एमसीडी को एक करने के सुझाव के चलते आयोग ने तारीखों का एलान नहीं किया था.
चुनाव आयोग ने कही थी यह बात
आयोग ने कहा था कि वह सुझाव के कानूनी दृष्टिकोण के जांच करने के बाद ही तारीखों का एलान करेगा. एक बयान में आयोग ने कहा था, ‘‘उपराज्यपाल ने तीन नगर निगमों के एकीकरण के लिए संसद के चालू सत्र में विधेयक लाने की भारत सरकार की मंशा से आयोग को अवगत करा दिया है."
इस मामले में ‘आम आदमी पार्टी’ के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सख्त प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था "क्या ऐसे ही लोकसभा के चुनाव भी टाल दिए जाएंगे?"
यह भी पढ़ें: