Delhi MCD Election: दिल्ली में कब होंगे नगर निगम के चुनाव? राज्य निर्वाचन आयोग ने दी ये बड़ी जानकारी
राज्य निर्वाचन आयोग ने कहा कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या 1,250 निर्धारित की गई है. दिल्ली में तीन नगर निगम हैं.
![Delhi MCD Election: दिल्ली में कब होंगे नगर निगम के चुनाव? राज्य निर्वाचन आयोग ने दी ये बड़ी जानकारी MCD Election Delhi Municipal elections in Delhi to be held in April said State Election Commission Delhi MCD Election: दिल्ली में कब होंगे नगर निगम के चुनाव? राज्य निर्वाचन आयोग ने दी ये बड़ी जानकारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/22/bce4083eb65ed9ae63284e97b0059972_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi MCD Election: राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचित किया है कि दिल्ली में तीनों नगर निगमों के चुनाव अप्रैल में होंगे और बुधवार से मतदान केंद्रों की सूची प्रकाशित करने की शुरूआत हो जाएगी. आयोग ने कहा कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या 1,250 निर्धारित की गई है.
अप्रैल में होंगे चुनाव
आयोग द्वारा जारी एक सार्वजनिक नोटिस में कहा गया है, "आम आदमी, राजनीतिक दलों और सभी संबद्ध लोगों की सूचना के लिए यह अधिसूचित किया जाता है कि दिल्ली के तीनों नगर निगमों के 272 वार्ड के लिए चुनाव अप्रैल 2022 में होने का कार्यक्रम है."
बीजेपी है सत्ता में
दिल्ली में तीन नगर निगम हैं जिनमें उत्तरी दिल्ली नगर निगम, दक्षिणी दिल्ली नगर निगम और पूर्वी दिल्ली नगर निगम शामिल हैं. पिछला नगर निकाय चुनाव 2017 में हुआ था. इन तीनों नगर निगमों का पांच साल का कार्यकाल अप्रैल 2022 में पूरा हो रहा है. वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी तीनों नगर निगमों में सत्ता में है.
सफाईकर्मियों को नियमित करने का हुआ ऐलान
वहीं एमसीडी के चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले 16346 सफाईकर्मियों को नियमित करने की घोषणा की गई. दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली को साफ रखने में सबसे बड़ा योगदान सफाईकर्मियों का होता है और भाजपा हमेशा से ही सफाईकर्मियों के स्वास्थ एवं उनकी जीवनशैली का विशेष ध्यान रखती है. यही कारण है कि एमसीडी हमारे मेहनती निगमकर्मियों का जीवन सुगम बनाने के लिए कटिबद्ध है.
ये भी पढ़ें
Delhi Corona Update: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 498 नए केस, एक मरीज की हुई मौत
DDMA Meeting: 25 फरवरी को होगी डीडीएमए की बैठक, दिल्ली में कोरोना प्रतिबंधों पर मिल सकती है और छूट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)