Delhi MCD Result 2022: मंत्री सत्येंद्र जैन के इलाके में BJP का दबदबा, AAP को तीनों सीटों पर मिली हार
Delhi MCD Result 2022: सत्येंद्र जैन शकूरबस्ती सीट से विधायक हैं, जिसमें 3 वार्ड आते हैं. 58 नंबर वार्ड से सरस्वती विहार से बीजेपी की शिखा भारद्वाज जीती हैं. वहीं, वार्ड नंबर 59 पर विनीत वोहरा जीते.
Delhi MCD Result 2022: दिल्ली नगर निगम 2022 (MCD Result 2022) चुनाव की मतगणना जारी है. जहां आम आदमी पार्टी बहुमत के बेहद करीब नजर आ रही हैं, वहीं बीजेपी भी अब तक के रिपोर्ट में कड़ी टक्कर दे रही है. एक बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है, जहां दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) के विधानसभा शकूरबस्ती से आम आदमी पार्टी (AAP) को तीनों वार्ड पर हार का सामना करना पड़ा है. इस विधानसभा के तीनों वार्ड पर बीजेपी के प्रत्याशी ने जीत हासिल की है.
मंत्री सत्येंद्र जैन के इलाके में दिखा बीजेपी का दबदबा
दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन शकूरबस्ती विधानसभा सीट से विधायक हैं. इस विधानसभा सीट पर 3 वार्ड आते हैं, जहां वार्ड नंबर 58 सरस्वती विहार से बीजेपी की शिखा भारद्वाज ने आम आदमी पार्टी की उर्मिला गर्ग को शिकस्त दी है. वहीं, वार्ड नंबर 59 पर आम आदमी पार्टी कि शालू दुग्गल को बीजेपी के विनीत वोहरा से हार का सामना करना पड़ा है. जबकि इसी विधानसभा के वार्ड नंबर 60 रानी बाग से बीजेपी की ज्योति अग्रवाल ने आम आदमी पार्टी के मिथिलेश पाठक को हराया है.
एमसीडी चुनावी दौर में मंत्री जी का वीडियो कांड रहा था सुर्खियों में
महीनों से दिल्ली जेल में बंद स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का जेल से वायरल वीडियो दिल्ली नगर निगम चुनाव में काफी सुर्खियों में रहा था. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी लगातार हमलावर रही और आप को निशाने पर लिया था. बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर सत्ता के दुरुपयोग का बड़ा आरोप लगाया था. वहीं, बहुमत की तरफ बढ़ रही आम आदमी पार्टी को इस विधानसभा की तीनों सीटों पर बीजेपी से ही शिकस्त मिली है. इसलिए राजनीतिक दिग्गजों का कहना है कि यह हार आम आदमी पार्टी से ज्यादा मंत्री सत्येंद्र जैन की है.