Delhi News: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली नगर निगम में मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए होने वाले चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. सोमवार को आप नेता और सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मेयर पद के लिए शैली ओबरॉय और डिप्टी मेयर के लिए आले मोहम्मद इकबाल (Aaley Mohammad Iqbal) के नाम पर मुहर लगाई है. दोनों प्रत्याशी आज ही अपना नामांकन दाखिल करेंगे.


संजय सिंह ने कहा, दिल्ली की जनता ने सीएम केजरीवाल के काम को देखते हुए एमसीडी में भारी समर्थन के साथ जिताया. बीजेपी में प्रयासों में सफल नहीं हो पायी जो करना चाहती थी. जातिगगत जनगणना पर भी बोलते हुए संजय सिंह ने कहा, 'जातिगत जनगणना होनी चाहिए. बिहार में नीतीश कुमार और तेजस्वी की सरकार भी करा रही है और स्टालिन भी मांग कर रहे हैं. ये भाग क्यों रहे हैं जातिगत जनगणना से. पिछले 97 वर्षों में एक भी दलित या पिछड़ा आरएसएस का प्रमुख नहीं है. इनकी मानसिकता की वजह से ऐसा है.'


अजय माकन पर किया पलटवार


आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अजय माकन पर भी पलटवार किया. अजय माकन के लेख पर संजय सिंह ने कहा कि एक तरफ उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल का समर्थन करते हैं तो वहीं अजय माकन लिख रहे हैं. कांग्रेस इतनी कंफ्यूज क्यों है? अजय माकन की बीजेपी से क्या सांठगांठ है?


26 अप्रैल को होगा चुनाव


बताते चलें कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति के बाद दिल्ली को नया मेयर मिलता है. दिल्ली में मेयर पद के लिए पांच साल के दौरान हर साल के आधार पर चुनाव होता है, जिसमें पहला वर्ष महिलाओं के लिए आरक्षित है, जबकि दूसरा साल मुक्त श्रेणी, तीसरा साल आरक्षित वर्ग के लिए और शेष दो साल फिर से मुक्त श्रेणी के लिए हैं.  कल यानी 18 अप्रैल को उम्मीदवारों के नामाकंन का आखिरी दिन है. 26 अप्रैल को चुनवा होना है.


यह भी पढ़ें:  Delhi Assembly Special Session: दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र से पहले BJP ने कसा तंज, कपिल मिश्रा बोले- 'लिख जा रहा काला इतिहास'