Delhi MCD Elections 2022: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एमसीडी चुनाव (MCD Election) को लेकर राजनीतिक घमासान जारी है. यहां बीजेपी और AAP के बीच चुनावी लड़ाई सातवें आसमान पर है. आज (22 नवंबर) दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने चुनाव को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. 


गोपाल राय ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा, "बीजेपी का नारा है- बदनाम किया है, बदनाम करेंगे. इसलिए हमें वोट दो. केजरीवाल का नारा है- काम किया है, काम करेंगे. इसलिए हमें वोट दो." उन्होंने आगे कहा कहा कि अमित शाह जब गुजरात की जेल में बंद थे तब स्पेशल जेल बनाई गई थी. सीबीआई के रिकॉर्ड में है इतिहास में ऐसा स्पेशल ट्रीटमेंट किसी को नहीं मिला. मसला सत्येंद्र जैन के ट्रीटमेंट का नहीं है मसला ये है कि 4 दिसंबर को दिल्ली की जनता एमसीडी में बीजेपी का ट्रीटमेंट करने वाली है.  


स्टार प्रचारक करेंगे नुक्कड़ सभाएं 


आप नेता गोपाय राय ने बताया कि 23 नवंबर से आप के सभी स्टार प्रचारक (विधायक) नुक्कड़ सभाएं करेंगे. 2 दिसंबर तक हजार नुक्कड़ सभाएं की जाएंगी. इसमें नुक्कड़ नाटक, गिटार शो, मेजिक शो के जरिए लोगों तक 'केजरीवाल की सरकार, केजरीवाल का पार्षद' का संदेश पहुंचाया जाएगा. 


'केजरीवाल को बदनाम करना बीजेपी का एजेंडा'


सत्येंद्र जैन की मसाज मामले में गोपाल राय ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर पिछले 10 दिनों से प्रचार अभियान चल रहा है. कांग्रेस लड़ाई से दूर और प्रचार से बाहर है. ऐसे में दिल्ली में दो तरह का प्रचार किया जा रहा है. एक तरफ केजरीवाल काम की बातों से चुनाव लड़ रहे हैं तो दूसरी तरफ बीजेपी केवल बदनाम करने का काम कर रही है. बीजेपी का एजेंडा है कि पांच साल कैसे अरविंद केजरीवाल को बदनाम करेंगे. 


ये भी पढ़ें: 


Money Laundering Case: ‘अथॉरिटी की तरफ से रखा जा रहा है भूखा…’, तिहाड़ में बंद AAP के मंत्री सत्येन्द्र जैन ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा