MCD Election 2022: आम आदमी पार्टी की 10 गारंटियों का एलान कल, डिप्टी सीएम सिसोदिया ने बीजेपी पर लगाए ये आरोप
Delhi News: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार को निगम चुनाव के लिए 10 गारंटी लांच करेगें. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज केजरीवाल जी की पार्टी के सीनियर लीडर्स के साथ बैठक हुई है.
![MCD Election 2022: आम आदमी पार्टी की 10 गारंटियों का एलान कल, डिप्टी सीएम सिसोदिया ने बीजेपी पर लगाए ये आरोप MCD elections Aam Aadmi Party will launch Kejriwal Ki guarantee for MCD elections on thursday MCD Election 2022: आम आदमी पार्टी की 10 गारंटियों का एलान कल, डिप्टी सीएम सिसोदिया ने बीजेपी पर लगाए ये आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/01/701d2935f3bd527eda5f6e6a22c757e61667292860301561_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी लांच करेगी 'केजरीवाल की गारंटी'. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार को इसे लाचं करेंगे. नगर निगम चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी 10 गारंटी लांच करेगी. इसकी जानकारी देते हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज केजरीवाल जी की पार्टी के सीनियर लीडर्स के साथ बैठक हुई है. उन्होंने कहा कि जिस तरह बीजेपी ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया, व्यापारियों का शोषण हो रहा है, मकानों के निर्माण में पैसा बीजेपी के नेताओं को चढ़ाया जाता है. नगर निगम में आम आदमी के लिए क्या क्या करना है इस पर विस्तार से चर्चा हुई है.
अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुई बैठक
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुई आम आदमी पार्टी के नेताओं की बैठक डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, मंत्री गोपाल राय, एमसीडी प्रभारी और विधायक दुर्गेश पाठक, पार्टी प्रवक्ता और विधायक आतिशी शामिल हुईं. इस बैठक में नगर निगम चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई.
आम आदमी पार्टी ने तय किया है कि इस नगर निगम चुनाव में केवल उन्हें ही टिकट दिया जाएगा जो इसके लायक होंगे और उनके अंदर जीतने की झमता होगी. इसके लिए पार्टी ने सर्वे भी काराया है. यह पार्टी का आंतरिक सर्वे है. इसमें टिकट के दावेदारों की इलाके में छवि भी देखी गई है. आप का मानना है कि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक मुखिया और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नाम पर निगम चुनाव में भी वोट पड़ेगा, लेकिन टिकट मांगने वाले की सही पहचान कर लेना भी जरूरी है.
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के वादे
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में पिछले विधानसभा चुनावों में बिजली-पानी और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई वादे किए थे. इन वादों पर उसे दिल्ली में जमकर वोट भी मिले हैं. वह लगातार तीन बार से दिल्ली में सरकार भी बना रही है. वह अपने वादों को गारंटी की शक्ल में पेश करती है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि नगर निगम के चुनाव में उसके वादों का दिल्ली की जनता पर क्या असर पड़ता है.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)