Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी के उत्तर पश्चिमी दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में बुधवार सुबह आप विधायक जय भगवान (AAP MLA Jai Bhagwan) ने 49 वर्षीय सहायक स्वच्छता निरीक्षक के साथ कथित रूप से मारपीट की. दिल्ली पुलिस ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है. बवाना से विधायक जय भगवान की इस संबंध में तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धाराओं 186 (सरकारी कर्मचारी के कामकाज में बाधा डालना), 353 (सरकारी कर्मचारी को उसका काम करने से रोकने के लिए बल प्रयोग), 341 (गलत तरीके से बंधक बनाना) और 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) में शाहबाद डेयरी थाने में मामला दर्ज किया गया है.
शिकायत मिलने के बाद एफआईआर दर्ज
आम आदमी पार्टी के खिलाफ शिकायत मुकेश कुमार ने दर्ज कराई है. वह एमसीडी के सहायक स्वच्छता निरीक्षक वार्ड नंबर-28 नरेला जोन के रूप में वार्ड के सफाई कर्मचारियों की निगरानी करते थे. कुमार ने अपनी शिकायत में कहा है कि बुधवार सुबह करीब 10 बजे वह और ‘सेनेटरी इंस्पेक्टर’ नन्हे राम शाहबाद डेयरी इलाके में जेई स्टोर के सामने कर्मचारियों द्वारा की जा रही सफाई की निगरानी कर रहे थे, तभी विधायक ने उनके साथ मारपीट की.
बाजार में सबके सामने की पिटाई
शिकायत में कहा गया है कि जय भगवान अपने कुछ साथियों के साथ आए और गुस्से में कुमार से शिकायत की कि वे उनके क्षेत्र में सफाई नहीं करते हैं, पूरा वेतन ले रहे हैं, पर कोई काम नहीं करते. इसके जवाब में मुकेश कुमार ने कहा कि वे क्षेत्र को नियमित रूप से साफ करते हैं, जिस पर उपकार ने गालियों से जवाब दिया. शिकायत में कहा गया है कि एमसीडी कर्मचारी ने आप नेता से कहा कि वह सरकारी काम में बाधा डाल रहे हैं और अगर उनके क्षेत्र में सफाई ठीक से नहीं हुई है तो दोबारा साफ-सफाई की जाएगी. यह सुनकर विधायक को गुस्सा आ गया और वह कुमार को उनका कॉलर पकड़कर मुख्य बाजार की ओर ले गए और फिर उनकी गर्दन पकड़ ली तथा उनकी पिटाई शुरू कर दी. शिकायत में कहा है कि जब नन्हे राम ने हस्तक्षेप किया तो विधायक ने उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया.
यह भी पढ़ें: MCD Anti Mosquito Campaign: एमसीडी ने और तेज किया मच्छररोधी अभियान, अब तक सवा लाख से ज्यादा लोगों को नोटिस जारी