MCD Exit Poll Results 2022: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के एग्जिट पोल (चुनाव बाद सर्वेक्षण) में पार्टी की जीत के अनुमान के बाद मंगलवार को दिल्ली की जनता का आभार जताया. सीएम केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में पार्टी के लिए एग्जिट पोल के अनुमान 'सकारात्मक संकेत' हैं.


एग्जिट पोल्स में बीजेपी दूसरे नंबर पर


तीन एग्जिट पोल में सोमवार को दिल्ली नगर निगम चुनाव में आप की स्पष्ट जीत का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया, जबकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दूसरे स्थान पर रहने का अनुमान जताया गया. सभी एग्जिट पोल में कांग्रेस को 10 से कम सीटें दी गई हैं. 7 दिसंबर को मतगणना के बाद एमसीडी के 250 वार्डों में हुए मतदान के नतीजे घोषित किए जाएंगे.


Delhi News: रोहिणी सेक्टर-24 के DPS की मान्यता रद्द, जानें दिल्ली सरकार ने क्यों लिया ये फैसला?


सीएम केजरीवाल ने दिल्ली की जनता का जताया आभार


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मैं दिल्ली के लोगों को बधाई देना चाहता हूं. उन्होंने एक बार फिर हम पर विश्वास जताया है. कल (बुधवार) का इंतजार करते हैं. ’’ गुजरात विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के अनुमान पर केजरीवाल ने कहा कि आप जैसी नयी पार्टी को बीजेपी के गढ़ माने जाने वाले राज्य में '15 से 20 फीसदी मत' मिलना एक 'बड़ी बात' है.


सभी एग्जिट पोल ने गुजरात में 182 सदस्यीय विधानसभा में 117-151 सीटों पर जीत के साथ बीजेपी के लिए बड़े जनादेश का अनुमान जताया है. जबकि कांग्रेस को 16-51 के बीच सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. आम आदमी पार्टी के दो से 13 सीटें जीतने का अनुमान है. गुजरात में बहुमत का आंकड़ा 92 है.


सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘‘ यह हमारे लिए सकारात्मक संकेत है. गुजरात बीजेपी का गढ़ माना जाता है. आप वहां नयी पार्टी है और हमारी जैसी नयी पार्टी के लिए 15 से 20 फीसदी मत हासिल करना बड़ी बात है.’’