Delhi News: दिल्ली में आवारा कुत्तों (Stray Dog) के साथ-साथ आवारा पशुओं का आतंक भी बहुत ज्यादा बढ़ गया है, जिसको देखते हुए दिल्ली नगर निगम (MCD Delhi) एक्शन मोड में दिखाई दे रही है. दरअसल, एमसीडी ने दिल्लीवासियों को आवारा कुत्तों से राहत दिलाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए 4 पशु पकड़ने वाली अत्याधुनिक गाड़ियों को मेयर शैली ऑबेरॉय (Shelly Oberoi) ने हरी दिखाकर रवाना किया. इन गाड़ियों की मदद से लोगों को जल्द आवारा कुत्तों से छुटकारा मिलने की उम्मीद है. साथ ही आवारा जानवरों के शेल्टर का इंतजाम किया जा रहा है. इस संबंध में कैबिनेट मंत्री गोपाल राय को भी मेयर ने पत्र लिखा है.


आवारा पशुओं से मुक्त होंगी दिल्ली की सड़कें 


मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने बताया कि आवारा जानवरों की समस्या से लोगों को निजात दिला रहे हैं. इस दौरान यह भी ध्यान रखा जा रहा है कि आवारा जानवरों को भी दिक्कत न हो. आवारा जानवरों को पकड़ने वाले एनजीओ के साथ जल्द एक और बैठक की जाएगी. इसमें दिल्ली की सड़कों को आवारा जानवरों से मुक्त करने के लिए योजना तैयार की जाएगी. इतना ही नहीं, आवारा जानवरों के शेल्टर का इंतजाम भी किया जा रहा है. इसके लिए दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री गोपाल राय को भी पत्र लिखा गया है. 




प्रूनिंग मशीनों से होगी पेड़ों की छटाई 


दिल्ली में पेड़ों की छटाई के लिए निगम ने 12 नई प्रूनिंग मशीनें खरीदी गई हैं. इन मशीनों की खासियत यह है कि यह टेलीस्कोपिक बूम तंत्र से लैस है, जो आसानी से ऊंचे पेड़ों और शाखाओं तक पहुंचने में सक्षम हैं. वहीं कैटल कैचर वाहनों में हाइड्रॉलिक संचालित प्लेटफॉर्म हैं और सीएनजी ईंधन पर चलती हैं.


यह भी पढ़ें: तमिलनाडु के मंत्री पर ED की छापेमारी, CM केजरीवाल बोले- 'बीजेपी राजनीतिक बदले की भावना में...'