Delhi News: आम आदमी पार्टी के नेता और राजेंद्र नगर से विधायक दुर्गेश पाठक (Durgesh Pathak) ने कहा है कि दिल्ली की सुंदरता को मिशन मोड में आगे भी बरकरार रखा जाएगा. इस लक्ष्य पर अमल करने के लिए जरूरी निगरानी तंत्र विकसित करने और उसे प्रभावी बनाने का काम हमारी सरकार करेगी. इस योजना के तहत दिल्ली में सफाई व्यवस्था की निगरानी के लिए एमसीडी (MCD) का दैनिक एजेंडा (MCD agenda) तैयार कर लिया गया है. आगामी दिनों में इस कार्य योजना का लाभ लोगों के मिलने लगेगा. 


आप के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि दिल्ली में खुले प्लॉटों से डेली बेसिस पर कूड़े का उठान होगा. इसके लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी. अब खाली प्लाटों के डिफॉल्टरों और कूड़ा डालने वालों पर जुर्माना लगेगा. नालों में प्लास्टिक की सफाई और रिप्लेसमेंट का काम प्रभावी तरीके से कराने की योजना है. सभी पार्कों की सफाई सुनिश्चित करने के काम को प्राथमिकता में शामिल किया गया है. 
 
दुर्गेश पाठक ने कहा कि एमसीडी 311 ऐप का रिस्पांस टाइम कम कर उसे प्रभावी बनाने की योजना है. इतना ही नहीं, अब सफाई कर्मचारियों को समय से ड्यूटी पूरा करना होगा. उन्होंने सबसे अहम जानकारी यह दी है कि अब दिल्ली के बाजारों की सफाई हर रोज दो बार होगी. भीड़भाड़ के बावजूद दिल्ली के बाजारों को भी 24 घंटे साफ सुथरा बनाए रखने की योजना है. 



MCD: साफ सफाई को लेकर एमसीडी का 9 प्वाइंट एजेंडा 



  • अनाधिकृत कॉलोनियों के खाली प्लाटों से कूड़े का निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा.

  • अनाधिकृत कॉलोनियों में खाली पड़े प्लाटों में कूड़ा डालने के बदले लोगों को आसपास के इलाके में कूड़ा डालने का विकल्प मिलेगा. 

  • निगम के सभी पार्कों में साफ सफाई को प्राथमिकता के तौर पर लेने की योजना है. ताकि लोग मकसद के अनुरूप पार्कों का लाभ उठा सकें.

  • अब अनाधिकृत कॉलोनियों के नालों की सफाई पर भी जोर देने की योजना है.

  • अभी तक उपेक्षित अनाधिकृत कॉलोनियों को साफ सुथरा बनाने के लए एमसीडी की ओर से विशेष कदम उठाए जाएंगे.

  • 311 ऐप पर मिली सूचना पर फीडबैक में लगने वाले समय को और कम किया जाएगा.

  • एमसीडी के मार्केट एरिया में हर रोज दो बार सफाई.

  • एमसीडी के कर्मचारी समय से काम करते हैं या नहीं, इसके लिए जरूरी मॉनिटरिंग तंत्र विकसित करने की योजना.

  • एमसीडी को बेहतर बनाने का वादा किया है तो उसे पूरा भी करेंगे.