Delhi News: दिल्ली के लोग अब नहीं होंगे कूड़े से परेशान, एमसीडी ने लॉन्च किया '311' ऐप, 24 घंटे में होगा समाधान
Delhi: एमसीडी ने मेगा सफाई अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान का नाम 'अब दिल्ली होगी साफ' है. इसके तहत एमसीडी के अधिकारी, कर्मचारी सभी दिल्ली के लोगों के साथ प्रत्येक वार्ड की सफाई करने में लगेंगे.
![Delhi News: दिल्ली के लोग अब नहीं होंगे कूड़े से परेशान, एमसीडी ने लॉन्च किया '311' ऐप, 24 घंटे में होगा समाधान MCD launches 311 app now people of Delhi will not be troubled by garbage Shelly Oberoi Ann Delhi News: दिल्ली के लोग अब नहीं होंगे कूड़े से परेशान, एमसीडी ने लॉन्च किया '311' ऐप, 24 घंटे में होगा समाधान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/26/86ff456267364dc6ae068d293ec5615a1693015802414658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MCD News: दिल्ली नगर निगम (MCD) ने बड़ा फैसला किया है. अब दिल्ली में कूड़ा और सफाई संबंधी किसी भी शिकायत का निस्तारण 24 घंटे के भीतर किया जाएगा. इसको लेकर दिल्ली नगर निगम ने अपने सफाई से जुड़े ऐप '311' को एक्टिव कर लिया है. यानी अगर अब दिल्ली में कोई भी कूड़ा या गंदगी दिखती है, तो '311' ऐप के जरिए शिकायत की जा सकती है. इसके अलावा कचरा संवेदनशील प्वाइंट (गार्बेज वल्नरबल प्लाइंट) की शिकायत मिलने पर 14 दिन में उसे हटा दिया जाएगा. इस ऐप से जुड़ी समस्याओं का समाधान डेली बेसिस पर किया जाएगा.
दिल्ली नगर निगम ने मेगा सफाई अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान का नाम 'अब दिल्ली होगी साफ' है. इस सफाई अभियान के तहत एमसीडी के अधिकारी, कर्मचारी, पार्षद, विधायक सभी दिल्ली के लोगों के साथ प्रत्येक वार्ड की सफाई करने में लगेंगे और दिल्ली की जनता की शिकायतों के लिए एमसीडी का '311' नाम से एक ऐप है. इस ऐप पर जाकर अगर आप अपने इलाके में सफाई को लेकर कुछ भी शिकायत करते हैं, तो उसे तत्काल ठीक किया जाएगा.
'अब दिल्ली होगी साफ'
वहीं दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा " 'अब दिल्ली होगी साफ' अभियान के तहत जारी इस ऐप से जुड़ी जरूरी जानकारी देते हुए बताया कि कूड़ा, गढ्ढा, स्ट्रीट लाइट, पार्क आदि से संबंधित समस्या की शिकायत लोग ऐप पर कर सकते हैं. शिकायत करने के लिए आपको उस समस्या का फोटो क्लिक कर लोकेशन के साथ ऐप पर भेज देना है. आपकी समस्या का समाधान 24 घंटे के भीतर किया जाएगा. दिल्ली के सभी डीसी को आदेश दिया गया है कि इस ऐप से जुड़ी समस्याओं का समाधान डेली बेसिस पर किया जाए."
उन्होंने कहा कि दिल्ली के सभी 12 जोनों के डीसी अपने-अपने स्तर पर निरक्षण करें और इसकी फोटो लोकेशन के साथ ऐप पर डालें. संवेदनशील कूड़ा प्वाइंट की शिकायतों को दो सप्ताह के भीतर हल किया जाएगा. इस ऐप में जितनी भी शिकायत आएंगी उनको दिल्ली की तीन एजेंसियों द्वारा मॉनिटर किया जाएगा. इनमें पर्यावरण विभाग, एमसीडी और कमिशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट शामिल है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)