दिल्ली नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर के लिए 14 नवंबर चुनाव होंगे. ये चुनाव दिल्ली नगर निगम की साधारण बैठक में होगा. बैठक 14 नवंबर को दोपहर 2 बजे अरुणा आसफ अली ऑडिटोरियम में आयोजित की जाएगी. इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.


मेयर का पद एससी के लिए रिजर्व


एमसीडी के मेयर पद के लिए चुनाव पिछले छह महीने से लंबित चल रहा था. पिछले हफ्ते ही मेयर शैली ओबेरॉय ने चुनाव कराने की बात कही थी. मेयर चुनाव के मुद्दे को लेकर सदन में हंगामा भी हुआ था. तीसरा कार्यकाल एससी के लिए रिर्जव है. यानी मेयर पद पर एससी समुदाय के पार्षद को ही चुना जाएगा. 


साल 2022 फरवरी में आम आदमी पार्टी एमसीडी सत्ता में  शैली ओबेरॉय को मेयर और आले मुहम्मद इकबाल को डिप्टी मेयर बनाया गया. साल 2023 में भी इन्हीं दोनों लोगों को मेयर और डिप्टी मेयर चुना गया था. लेकिन साल 2024 में एमसीडी एक्ट के मुताबिक चुनाव के तीसरे साल मेयर और डिप्टी मेयर पर अनुसूचित जाति से रहेगा.


अप्रैल में AAP-BJP ने घोषित कर दिया था उम्मीदवार


आम आदमी पार्टी और बीजेपी दोनों ने अप्रैल में ही अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए थे. अप्रैल में आप ने मेयर उम्मीदवार महेश खिची देव नगर में वार्ड नंबर 84 से पार्षद हैं. जबकि डिप्टी मेयर उम्मीदवार रविंदर भारद्वाज हैं जो अमन विहार में वार्ड नंबर 41 से पार्षद हैं. दूसरी तरफ बीजेपी ने अपना मेयर उम्मीदवार किशन लाल और डिप्टी मेयर पद के लिए नीता बिष्ट को घोषित किया था. 


दरअसल, इससे पहले भी मेयर का चुनाव कराने की कवायद हुई थी लेकिन कुछ अचड़नें आ गई थीं. मसलन, तब के दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जेल में थे. एलजी ने चुनाव रद्द करने का कारण बताया था कि वह मुख्यमंत्री की सलाह पर काम करते हैं. लेकिन अब दिल्ली में आतिशी सीएम हैं. 


विधानसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल!


दिल्ली मेयर का चुनाव विधानसभा चुनाव से पहले होने जा रहा है. ऐसे में ये आम आदमी पार्टी और विपक्षी दल बीजेपी दोनों के लिए 'सेमीफाइनल' की तरह होगा. इससे पहले इसी साल सितंबर महीने में एमसीडी स्टैंडि कमेटी के अंतिम (18वें) सदस्य का चुनाव बीजेपी ने जीत था. बीजेपी प्रत्याशी सुंदर सिंह को जीत हासिल हुई थी. इस चुनाव में आप और कांग्रेस के सदस्यों ने हिस्सा नहीं लिया था.


अरविंद केजरीवाल का निशाना, 'गलती से BJP को वोट दिया तो दिल्ली को यूपी-बिहार...'