Delhi News: आम आदमी पार्टी ने इस बार जहां एमसीडी में बीजेपी को सत्ता से बेदखल कर दिया तो वहीं अब नए बदलाव भी देखने को मिल रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने डोमेस्टिक ब्रीडिंग चेकर्स (डीबीसी) को बड़ा तोहफा देते हुए पहली बार डीबीसी कर्मचारियों के कॉन्ट्रेक्ट को बिना ब्रेक के रिन्यू कर दिया है. इससे अब उनका एक दिन का भी वेतन नहीं कटेगा. मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल के आदेशानुसार कर्मचारियों की परेशानियों को दूर करने के लिए काम करते रहेंगे.


अप्रैल से शुरू हुआ कॉन्ट्रैक्ट


मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल और नेता सदन मुकेश गोयल के साथ आज सिविक सेंटर में महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली नगर निगम में 3 हजार से अधिक डीबीसी कर्मचारी हैं. अभी तक जब भी डीबीसी कर्मचारियों का कॉन्ट्रेक्ट हर साल रिन्यू होता था तो वो कुछ अंतराल के साथ होता था. इसका मतलब डीबीसी कर्मचारियों का कॉन्ट्रेक्ट एक अप्रैल से शुरू ना होकर कुछ दिन बाद से होता था. इस वजह से उनको अप्रैल का वेतन पूरा नहीं मिल पाता था.


एक दिन की भी नहीं कटेगी सैलरी


उन्होंने कहा कि इस बार डीबीसी कर्मचारियों को हमने बड़ा तोहफा दिया है. उनका कॉन्ट्रैक्ट एक अप्रैल से शुरू किया है. इस वजह से उनकी एक दिन की भी सैलरी नहीं कटेगी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आदेश के अनुसार दिल्ली नगर निगम के जितने भी कर्मचारी हैं, उनकी परेशानियों को दूर करने के लिए काम करते रहेंगे. मैं भरोसा देती हूं कि कर्मचारियों के मुद्दों को सुलझाने की कोशिश करेंगे. सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा दी गई 10 गारंटियों में एक गारंटी कर्मचारियों से जुड़ी हुई है. कर्मचारियों की जो भी समस्याएं हमारे सामने आएंगी, उन्हें तत्काल हम दूर करते रहेंगे.


बिना ब्रेक के कॉन्ट्रेक्ट हुआ रिन्यू


नेता सदन मुकेश गोयल ने कहा कि दिल्ली नगर निगम में डीबीसी वर्कर जब से काम कर रहे हैं, तभी से उनको ब्रेक देकर कॉन्ट्रेक्ट रिन्यू किया जाता था. ऐसा पहली बार हो रहा है कि बिना ब्रेक के कॉन्ट्रेक्ट रिन्यू किया जा रहा है. मैं दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों को आश्वस्त करता हूं कि प्रत्येक विभाग के कर्मचारी का ध्यान रखा जाएगा. उनकी समस्याओं को प्राथमिकता से दूर किया जाएगा.


ये भी पढ़ें:- नोएडा मेट्रो के इन 5 स्टेशनों पर 1 मई से मिलेगी पार्किंग सुविधा, जानें- कितनी लगेगी फीस