MCD Mayor Election 2023 Postponed News: जैसा कि पहले से कयास लगाए जा रहे थे, सोमवार को मेयर चुनाव के दौरान ठीक वही ही हुआ. एमसीडी मेयर चुनाव (MCD Mayor election 2023) को लेकर सदन की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा हुआ और पीठासीन अधिकारी ने चुनाव स्थगित करने में कोई कोताही नहीं बरती. हंगामे के पीछे मुख्य रूप से दो वजह सामने आई हैं. पहले बीजेपी पार्षदों द्वारा AAP के दो विधायकों को वोटिंग न करने देने की मांग और पीठासीन अधिकारी द्वारा एल्डरमैन पार्षदों को मतदान की इजाजत देना. दोनों का AAP पार्षदों ने जमकर विरोध किया और हंगामा मच गया. हंगामे को देखते हुए पीठासीन अधिकारी ने एक बार चुनाव को स्थगित कर दिया.
इसके बाद AAP नेता व सांसद संजय सिंह और विधायक आतिशी ने प्रेस् कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी (BJP) पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी विधायकों द्वारा दो AAP के 2 MLAs को सदन से बाहर करने की मांग गलत थी. AAP के दो विधायकों को 3 महीने की सजा हुई लेकिन न्यायालय ने स्टे लगा दिया. जब Court का Stay लग गया तो कैसे Voting Right नहीं होगा? इतना ही नहीं, दोनों आगे कहा कि अगर Presiding Officer चाहतीं तो उन दोनों को बाहर कर वोटिंग करा सकती थीं, लेकिन उनके पास बहुमत नहीं था, इसलिए बीजेपी वालों ने हंगामा किया.
तो क्या ये लोकसभा चुनाव हारने पर पीएम नहीं बनने देंगे?
वहीं, AAP नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि बीजेपी खतरनाक चलन शुरू कर रही है. दिल्ली ने BJP के खिलाफ जनादेश दिया, उसके बाद LG के जरिए बेईमानी बर्दाश्त के काबिल नहीं है. संजय सिंह ने कहा कि ऐसे में तो AAP लोकसभा का चुनाव भी हार जाओगे तो किसी का PM नहीं बनने दोगे? विधान सभा चुनाव हार जाओगे तो CM नहीं बनने दोगे? AAP नेताओं ने कहा कि बीजेपी वाले 15 साल की लूट बचाने के लिए मेयर का चुनाव नहीं होने दे रहे. BJP का PLAN था कि Mayor Election नहीं होने देंगे. लोकतंत्र, संविधान और DMC Act का गला घोटते हुए, BJP ने फिर चुनाव नहीं होने दिया. AAP नेताओं ने दावा किया कि Mayor के चुनाव में AAP के पास 151 वोट हैं और बीजेपी के प ास 105 वोट. पीठासीन अधिकारी कहती हैं कि एल्डरमैन काउंसलर भी वोट डालेंगे. यही शंका थी दिल्ली वालों को! मंशा साफ थी कि चुनाव नहीं होने देना है.
यह भी पढ़ें: MCD Mayor Election postponed: एक बार फिर हंगामे की भेंट चढ़ा एमसीडी मेयर का चुनाव, जानें टलने की पूरी वजह