Delhi MCD Mayor Election: दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) के मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव 26 अप्रैल को होगा. इसके लिए 12 से 18 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे. इस बीच बीजेपी (BJP) की ओर से एमसीडी मेयर पद के लिए चुनाव में उम्मीदवार उतारने की संभावना नहीं है, क्योंकि पार्टी के पास बहुमत की कमी है. बीजेपी के एक शीर्ष नेता ने मंगलवार को यह बात कही.
बीजेपी नेता का कहना है, "हमने मेयर के चुनाव में किसी उम्मीदवार को मैदान में उतारने के बारे में नहीं सोचा है. आम आदमी पार्टी के पास बहुमत है और हमारे पास जीत के लिए पर्याप्त वोट नहीं हैं." इससे पहले फरवरी में हुए एमसीडी मेयर के चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था. मेयर के चुनाव में आम आदमी पार्टी की पार्षद शैली ओबेरॉय ने बीजेपी की रेखा गुप्ता को 34 वोटों से हराया था. वहीं डिप्टी मेयर के चुनाव में आप के ही आले मोहम्मद इकबाल ने बीजेपी के कमल बागड़ी को हराते हुए जीत दर्ज की थी.
31 मार्च को खत्म हो चुका है एमसीडी के पहले साल कार्यकाल
दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी की ओर से मौजूदा मेयर शेली ओबेरॉय को ही एक बार फिर से उम्मीदवार बनाए जाने की उम्मीद है. वहीं डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल को भी फिर से प्रत्याशी बनाया जा सकता है. दिल्ली नगर निगम के मेयर का एक साल का कार्यकाल अप्रैल में शुरू हो रहा है. पहले साल का कार्यकाल 31 मार्च को खत्म हो चुका है, लेकिन फिर से चुनाव होने तक शेली ओबेरॉय ही मेयर का पद संभालेंगी.
मेयर पद के लिए हर साल होता है चुनाव
दिल्ली में मेयर पद के लिए पांच साल के दौरान हर साल के आधार पर चुनाव होता है, जिसमें पहला साल महिलाओं के लिए आरक्षित है, जबकि दूसरा साल ओपन कैटेगरी, तीसरा साल आरक्षित वर्ग के लिए और शेष दो साल फिर से ओपन कैटेगरी के लिए हैं. आम आदमी पार्टी ने पिछले साल दिसंबर में हुए एमसीडी चुनाव में जीत हासिल की थी. आप ने 250 वार्डों में से 134 पर जीत हासिल की थी, जबकि बीजेपी को 104 सीटों पर जीत मिली थी.
ये भी पढ़ें- Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना के 900 से ज्यादा केस, दो की मौत, पॉजिटिविटी रेट करीब 26 फीसदी