MCD Mayor Election: शैली ओबेरॉय का कार्यकाल खत्म, जानें- दिल्ली में कब होगा मेयर का चुनाव?
Delhi Mayor Election 2023: आम आदमी पार्टी की पार्षद शैली ओबेरॉय को 22 फरवरी को दिल्ली नगर निगम का मेयर चुना गया था. उन्होंने बीजेपी की रेखा गुप्ता को 34 मतों के अंतर से हराया था.
MCD Mayor Election 2023: दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) के मेयर का पहले साल का कार्यकाल 31 मार्च को खत्म हो चुका है. इसके बाद अब एक बार फिर से एमसीडी मेयर के चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में नए सिरे से मेयर का चुनाव अप्रैल के अंत में होने की संभावना है. सूत्रों के अनुसार, नए मेयर के चुने जाने तक शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi) इस पद का प्रभार संभालती रहेंगी. एक आधिकारिक सूत्र ने कहा कि मेयर के पद के लिए अगला चुनाव अप्रैल के अंत में होने की संभावना है. नया मेयर चुने जाने तक शैली ओबेरॉय इस पद पर बनी रहेंगी.
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी की पार्षद शैली ओबेरॉय को 22 फरवरी को दिल्ली का मेयर चुना गया था. उन्होंने बीजेपी की रेखा गुप्ता को 34 मतों के अंतर से हराया था. शैली ओबेरॉय को 150 मत मिले थे, जबकि रेखा गुप्ता को कुल 266 मतों में से 116 मत मिले थे. मतदान दिल्ली नगर निगम के मुख्यालय सिविक सेंटर में हुआ था.
दिल्ली को चौथे प्रयास में मिला था मेयर
दिल्ली को चौथे प्रयास में मेयर मिला था, क्योंकि मनोनीत सदस्यों को मतदान का अधिकार दिए जाने को लेकर हुए हंगामे के बीच चुनाव नहीं गए थे. इस वित्तीय वर्ष की समाप्ति के बाद दिल्ली को नया मेयर मिलेगा. इस बीच, शैली ओबेरॉय ने सोमवार को शहर-सदर-पहाड़गंज जोन के पार्षदों और अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा के लिए विशेष बैठक की.
एमसीडी चुनाव में 'आप' को मिली थी 134 सीटों पर जीत
बता दें कि पिछले साल दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी को 134 सीटों पर कामयाबी मिली थी. वहीं बीजेपी को 104, कांग्रेस को 9 और अन्य के खाते में 3 सीट गई थीं. इसके बाद मेयर, डिप्टी मेयर और स्थाई समिति के सदस्यों के चुनाव को लेकर सदन में 4 बार हंगामा हुआ. हालांकि, चौथी बार में मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव तो हो गया था, लेकिन स्थाई समिति के सदस्यों का चुनाव अब तक नहीं हो सका.