MCD Mayor Election: तीसरी बार की बैठक में भी हो पाएगा मेयर का चुनाव? AAP-BJP के बयानवीर तो कुछ और ही...
Delhi MCD Mayor Election: एमसीडी की बैठक को लेकर अहम सवाल यह है कि क्या तीसरी बार सदन आहूत होने के बावजूद आज मेयर का चुनाव सफलतापूर्वक हो पाएगा?
Delhi MCD Mayor Election Today: दिल्ली नगर चुनाव परिणाम घोषित हुए दो माह हो चुके हैं, लेकिन अभी तक मेयर नहीं चुने जा सके हैं. इसके पीछे AAP और बीजेपी के बीच जारी सियासी खींचतान को ही AAP जिम्मेदार ठहरा सकते हैं. हालांकि, दो बाद मेयर चुनाव को लेकर एमसीडी सदन की बैठक बुलाई गई थी. दोनों ही बार बीजेपी—AAP विधायकों के हंगामे की वजह से पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने चुनाव को स्थगित कर दिया. आज तीसरी बार मेयर चुनाव के लिए सदन की बैठक बुलाई गई है. अहम सवाल यह है कि क्या तीसरी बार की बैठक में मेयर का चुनाव सफलतापूर्वक हो पाएगा. बीजेपी और AAP नेताओं के बयान से तो ऐसा नहीं लगता.
खास बात यह है कि छह फरवरी को एमसीडी मेयर चुनाव का ऐलान होन के बाद सबकुछ सामान्य लग रहा था. AAP मेयर पद प्रत्याशी शैली ओबेरॉय ने चुनाव तिथि तीसरी बार घोषित होने के बाद सुप्रीम कोर्ट में समयबद्ध तरीके से चुनाव कराने को लेकर दायर याचिका भी दो दिन पहले वापस लेने की घोषणा की थी. शीर्ष अदालत ने इसे स्वीकार भी कर लिया. उस समय तो लग रहा था कि इस बार मेयर का चुनाव हो जाएगा, लेकिन मेयर चुनाव के लिए तय तिथि से ठीक एक दिन पहले बीजेपी और AAP के नेताओं ने चुनाव के अनुकूल माहौल बनाने के बदले फिर से एक-दूसरे के खिलाफ बयान दे रहे हैं.
बीजेपी-AAP के बीच तकरार चरम पर
AAP ने एलजी विनय कुमार सक्सेना पर प्रिंसिपल की नियुक्ति के बहाने हमला बोल दिए हैं तो उनके सभी पार्षदों ने पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा को एक चिट्ठी लिखकर एलजी द्वारा नामित एल्डरमैन काउंसलर्स को वोट नहीं डालने देने का आदेश देने की मांग की है. इतना ही नहीं, AAP पार्षदों ने बीजेपी की मंशा पर भी सवाल उठाए हैं. बात यही तक नहीं है, आज मेयर चुनाव के लिए सदन आहूत होने से ठीक पहले यानी 10 बजे AAP के वरिष्ठ नेता और विधायक आतिशी और विधायक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे. तय है कि आज एमसीडी की बैठक में क्या होगा, कुछ भी स्पष्ट नहीं है. ऐसे में अगर मेयर का चुनाव हो जाता है तो उसे आश्चर्य ही माना जाएगा.
सिसोदिया ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
वहीं दिल्ली के डिप्टी सीएम और AAP के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने AAP के एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा है कि बीजेपी ने अपने पार्षदों को आज फिर MCD बैठक में मेयर चुनाव न होने देने के निर्देश दिए हैं. बीजेपी पार्षदों को कहा गया है सदन शुरू होते ही किसी बहाने से हंगामा शुरू कर देना है. ऐसा होते ही पीठासीन अधिकारी पिछली बार की तरह फिर अनिश्चितकाल के लिए सदन स्थगित कर देंगी LG फिर से 20 दिन बाद की तारीख देंगे. ये आरोप कहीं से भी ये संकेत नहीं देते कि AAP नेता मेयर चुनाव से माहौल को शांत बनाए रखना चाहते हैं.
केजरीवाल को पीटीएम और हैपीनेस क्लास की चिंता ज्यादा
दूसरी तरफ सोमवार को मेयर चुनाव से ठीक पहले यानी नौ बजकर तीस मिनट पर दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, पूर्व अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता और महासचिव हर्ष मल्होत्रा भी इस मसले में मीडिया को ब्रीफ करेंगे. वहीं दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि आम आदमी पार्टी के नेताओं को जब भी कोई नया झूठ या भ्रम फैला कर राजनीतिक बवंडर खड़ा करना होता है तो वह उस एक विषय पर तीन चार नेताओं से प्रेस कांफ्रेंस करवाते हैं. आज फिर आम आदमी पार्टी ने स्कूल प्रिंसीपल नियुक्ति के मुद्दे पर विवाद खड़ा करने के लिए अपना वही पुराना तरीका अपनाया और उप मुख्य मंत्री मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी नेताओं सौरभ भारद्वाज एवं सुश्री अतिशि से प्रेस कांफ्रेंस करवाईं. जबकि सभी जानते हैं कि गत 8 साल से दिल्ली के सरकारी स्कूलों में लगभग 24000 टीचर्स एवं प्रिंसीपल के पद खाली पड़े हैं पर केजरीवाल सरकार ने उन्हें भरने की जगह स्कूलों में मेगा पीटीएम एवं हैपीनैस क्लासों के आयोजन में ज्यादा ध्यान दिया.
यह भी पढ़ें: Delhi Mayor Election: मेयर चुनाव को लेकर एमसीडी की तीसरी बैठक आज, 10 प्वाइंट्स में जानें अब तक क्या हुआ?