MCD Mayor Election Row: दिल्ली नगर निगम मेयर चुनाव का विवाद और बढ़ा, बीजेपी और AAP के पार्षद धरने पर बैठे
MCD Mayor Election: दिल्ली नगर निगम के सदन में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव को लेकर शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान बीजेपी और आप के पार्षदों के बीच धक्कामुक्की के साथ-साथ हाथापाई भी हुई.
![MCD Mayor Election Row: दिल्ली नगर निगम मेयर चुनाव का विवाद और बढ़ा, बीजेपी और AAP के पार्षद धरने पर बैठे MCD Mayor Election Aam Aadmi Party and BJP Protest about Delhi Municipal Corporation Mayor Election MCD Mayor Election Row: दिल्ली नगर निगम मेयर चुनाव का विवाद और बढ़ा, बीजेपी और AAP के पार्षद धरने पर बैठे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/07/636e403908b6c3c38e82662058840a0c1673090970549367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MCD Mayor Election Row: दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) के मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों के चुनाव के लिए 6 जनवरी शुक्रवार का दिन सुनिश्चित था. वहीं शुक्रवार को बीजेपी (BJP) और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के पार्षदों के बीच हंगामे के चलते सदन अगली तारीख तक स्थगित हो गया. अब दिल्ली वाले नए मेयर की आस में बैठे हैं. दूसरी ओर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के पार्षद धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
शुक्रवार को दिल्ली मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव होना था. उसके लिए शुक्रवार को दिल्ली के सिविक सेंटर में सभी अधिकारी, पार्षद नगर निगम के सदन में पहुंचे थे, लेकिन बीजेपी की सत्य शर्मा के शपथ लेने के बाद ही जैसे-जैसे एक-एक करके उपराज्यपाल की तरफ से मनोनीत पार्षदों की शपथ का सिलसिला शुरू हुआ. मनोनीत पार्षदों के पहले शपथ लेने पर आम आदमी पार्टी के पार्षदों को ऑब्जेक्शन हो गया. देखते ही देखते दिल्ली नगर निगम का सदन एक अखाड़े में तब्दील हो गया.
सदन में कुर्सी और माइक भी तोड़े गए
पहले तो आम आदमी पार्टी और बीजेपी के पार्षदों के बीच नारेबाजी से ही विरोध प्रदर्शन चल रहा था. फिर धीरे-धीरे आप और बीजेपी पार्षद एक-दूसरे के साथ हाथापाई करने लगे और कुर्सियां और माइक आदि तोड़ दिए गए. फिलहाल शनिवार को बीजेपी के पार्षद एमसीडी हाउस में धरने पर हैं. वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के पार्षद भी उपराज्यपाल के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
हंगामे पर बीजेपी और आप नेताओं ने क्या कहा?
हंगामे को लेकर आम आदमी पार्टी का कहना था कि मनोनीत सदस्यों की शपथ पहले नहीं होती है, लेकिन बीजेपी परंपरा बदल रही है. वहीं बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि आप नेताओं को नियमों की जानकारी नहीं है, इसलिए उन्होंने हंगामा किया. दिल्ली में कड़कड़ाती ठंड के बीच नए मेयर के चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में गर्मी छाई रही. शुक्रवार के दिन सदन में खूब हंगामा हुआ.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)