MCD Mayor Election: दिल्ली नगर निगम के मेयर का चुनाव मंगलवार को नहीं हुआ. पार्षदों के लगातार हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. इस बीच आम आदमी पार्टी मेयर का चुनाव आज ही कराने की मांग कर रही है. आम आदमी पार्टी के पार्षद सिविक सेंटर के अंदर ही इंतजार कर रहे हैं. आप के विधायक और पार्षद सदन के भीतर बैठ गए हैं. उनका कहना है कि आज सदन चलाया जाना चाहिए, अगर मेयर का चुनाव नहीं हुआ तो यहीं बैठे रहेंगे.


आम आदमी पार्टी के विधायकों ने कहा कि बीजेपी के पास नंबर नहीं है, इसलिए डर गई है और चुनाव नहीं होने देना चाहती है. आपको बता दें कि दिल्ली नगर निगम में मेयर, डिप्टी मेयर, स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों का चुनाव होना है. इसी के तहत दिल्ली के सिविक सेंटर में चुनाव की प्रक्रिया चालू थी और इस क्रम में सबसे पहले मनोनीत पार्षद शपथ के बाद चुने हुए पार्षद एक के बाद एक क्रमबद्ध शपथ ले रहे थे. अभी तक 10 मनोनीत पार्षद और 250 चुने हुए पार्षदों की शपथ पूर्ण हो चुकी है, लेकिन आम आदमी पार्टी और बीजेपी के पार्षदों के बीच बढ़ते हंगामे को देख एमसीडी सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया.


6 जनवरी को भी एमसीडी सदन में हुआ था हंगामा और मारपीट


गौरतलब है कि एमसीडी मेयर, डिप्टी मेयर स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव 6 जनवरी सिविक सेंटर में था. लेकिन 6 जनवरी को एमसीडी सदन में जैसे ही उपराज्यपाल की ओर से घोषित पीठासीन अधिकारी बीजेपी की सत्य शर्मा ने शपथ ग्रहण की.उसके बाद उपराज्यपाल की ओर से मनोनीत 10 पार्षदों के शपथ ग्रहण का सिलसिला शुरू हुआ, वैसे ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से नारे लगने लगे. फिर बीजेपी के पार्षदों की ओर से भी नारे लगने लगे और देखते ही देखते यह नारेबाजी, हंगामे के साथ-साथ मारपीट में तब्दील हो गई.


फिर से आमने-सामने हुआ बीजेपी और आप पार्षद


उस वक्त भी एमसीडी सदन को स्थगित कर दिया गया था. आज 24 जनवरी को एमसीडी के मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के छह सदस्यों का चुनाव हो रहा है. आज होने वाले एमसीडी मेयर चुनाव में सबसे पहले नंबर पर मनोनीत पार्षदों को शपथ दिलाई गई. फिर चुने हुए पार्षदों को शपथ दिलाई गई. जब चुने हुए सभी पार्षदों की शपथ पूर्ण हो गई. उसके बाद कुछ मिनट के ब्रेक के बाद फिर से एमसीडी का सदन शुरू हुआ. अब एमसीडी सदन में मेयर चुनाव के लिए पार्षद बोर्ड करने ही वाले थे कि उससे पहले आम आदमी पार्टी और बीजेपी के पार्षदों के बीच हंगामा खड़ा हो गया.


पीठासीन अधिकारी ने किया सदन को स्थगित


एमसीडी सदन को पीठासीन अधिकारी ने अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया. पिछली बार एल्डरमैन को सबसे पहले शपथ दिलाने के ऊपर हंगामा और विवाद एमसीडी सदन में बढ़ गया था, तो 6 जनवरी को भी सदन को स्थगित कर दिया गया था.


ये भी पढ़ें- MCD Mayor Election: एमसीडी को नहीं मिला 'बॉस', फिर टला मेयर का चुनाव, कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित